प्रतीकात्मक फोटो
छत्तीसगढ़ राजय के दंतेवाड़ा में पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच मुस्तलनार के जंगलों में मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान करीब एक घंटे तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है. मारे गये नक्सली के पास से 2 देशी हथियार, आईईडी बम, वायर, 4 पिठ्ठू के साथ दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई है. पुलिस के अनुसार, मारे गये नक्सली की शिनाख्त प्लाटून नम्बर 16 रामचन्द्र कड़ती के रूप में हुई है.
इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर जवानों की पार्टी निकली थी इसी दौरान गीदम थाना क्षेत्र के मुस्तलनार के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.
Featured Video Of The Day
Delhi CM रेखा गुप्ता बनाएंगी रणनीति | Maha Kumbh का अखिरी रविवार | CT 2025 में भारत-पाक की महाटक्कर