नवाब मलिक ने अदालत को बताया, सरकारी अस्पताल में उचित इलाज नहीं मिला

मलिक के वकील कुशल मोर ने सोमवार को अदालत को बताया था कि मंत्री को बुखार और दस्त की शिकायत होने पर सरकारी जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अधिवक्ता ने दावा किया था कि मलिक की तबीयत खराब हो गई थी और उनकी हालत ‘गंभीर’ थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
उन्होंने अपनी पसंद के चिकित्सक की मौजूदगी में इलाज की मांग वाली याचिका भी दायर की है
मुंबई:

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने शुक्रवार को विशेष अदालत से कहा कि राज्य संचालित एक अस्पताल में उन्हें उचित इलाज नहीं मुहैया कराया गया. नवाब मलिक ने अदालत को बताया कि वह इस हफ्ते की शुरुआत में बुखार और डायरिया की शिकायत पर इस अस्पताल में भर्ती थे. मलिक (62) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 23 फरवरी को धन शोधन (निवारण) अधिनियम (पीएमएलए) के तहत भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़ी धन शोधन जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था.

मंत्री को उनकी न्यायिक हिरासत की समाप्ति पर शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जिसे अब 14 दिन और बढ़ा दिया गया है.

मलिक के वकील कुशल मोर ने सोमवार को अदालत को बताया था कि मंत्री को बुखार और दस्त की शिकायत होने पर सरकारी जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अधिवक्ता ने दावा किया था कि मलिक की तबीयत खराब हो गई थी और उनकी हालत ‘गंभीर' थी.

दो दिन बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता को वापस जेल भेज दिया गया. शुक्रवार को कार्यवाही के दौरान विशेष न्यायाधीश आरएन रोकाडे ने मलिक से पूछा कि क्या उन्हें कोई तकलीफ है. इस पर मलिक ने अदालत को बताया कि वह गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे और कमजोरी तथा दर्द महसूस कर रहे थे. मंत्री ने आगे दावा किया कि अस्पताल ने उन्हें उचित इलाज नहीं दिया.

चिकित्सा आधार पर मलिक की अंतरिम जमानत याचिका अदालत में लंबित है और उन्होंने अपनी पसंद के चिकित्सक की मौजूदगी में इलाज की मांग वाली याचिका भी दायर की है. ईडी ने हाल ही में मलिक के खिलाफ मामले में 5,000 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया था.

हालांकि, राकांपा नेता ने अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया था और बंबई उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें:
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की हालत बिगड़ी, जेल से स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाया गया
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को झटका, तत्काल रिहाई की याचिका SC में खारिज, 6 मई तक बढ़ी हिरासत
मनी लांड्रिंग केस : गिरफ्तारी के खिलाफ नवाब मलिक की याचिका पर जल्द सुनवाई को तैयार हुआ सुप्रीम कोर्ट

महाराष्‍ट्र के मंत्री नवाब मलिक को सुप्रीम कोर्ट से झटका, तत्‍काल रिहाई की याचिका खारिज | पढ़ें

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article