आर्यन खान केस से हटाए गए समीर वानखेड़े तो नवाब मलिक ने कहा: "ये तो बस शुरुआत है..."

6 ड्रग मामलों की जांच के लिए SIT गठित की गई है. इन मामलों को IPS संजय सिंह के नेतृत्व वाली टीम को ट्रांसफर किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
समीर वानखेड़े अभी भी एनसीबी जोनल डायरेक्टर बने रहेंगे लेकिन उन्हें आर्यन खान केस समेत पांच मामलों की जांच से अलग कर दिया गया है
मुंबई:

एनसीबी (NCB) के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को आर्यन खान (Aryan Khan) समेत 6 मामलों की जांच से हटाए जाने पर एनसीपी नेता व महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कहा है कि कुल 26 ऐसे मामले हैं जिनकी जांच करने की जरूरत है. मलिक ने ट्वीट करते हुए कहा, 'आर्यन खान केस समेत 5 मामलों से समीर वानखेड़े को हटाया गया. कुल 26 मामले हैं जिनकी जांच करने की जरूरत है. ये तो बस शुरुआत है... इस सिस्टम को साफ करने के लिए अभी बहुत कुछ करना है और हम करेंगे.'

आर्यन खान मामले के जांच अध‍िकारी समीर वानखेड़े को क्रूज ड्रग्‍स मामले की जांच से हटाया गया

बता दें कि 6 ड्रग मामलों की जांच के लिए SIT गठित की गई है. हालांकि समीर वानखेड़े अभी भी एनसीबी जोनल डायरेक्टर बने रहेंगे लेकिन उन्हें आर्यन खान केस समेत पांच मामलों की जांच से अलग कर दिया गया है. इन मामलों को IPS संजय सिंह के नेतृत्व वाली टीम को ट्रांसफर किया गया है. 

नवाब मलिक ने दीवाली की बधाई देते हुए होटल 'The Lalit' का किया जिक्र, मायने तलाश रहे लोग...

गौरतलब है कि नवाब मलिक पिछले कुछ समय से लगातार समीर वानखेड़े पर निशाना साध रहे हैं. उन्‍होंने आरोप लगाया था , ''समीर वानखेड़े जबसे इस डिपार्टमेंट में आया, उसने एक प्राइवेट आर्मी ला दी है, जिसमें मनीष भानुशाली, सैम डिसूज़ा समेत कई लोग हैं. यह ड्रग का कारोबार भी करते हैं, लोगों को फंसाते भी हैं.

उन्होंने कहा कि वानखेड़े के ज़रिए करोड़ों रुपयों की वसूली हुई है. जो प्रभाकर सईल ने कहा कि 18 करोड़ की डील थी, वो बात अब सैम डिसूज़ा ने मानी है, अब वो सामने आया है. सैम कह रहा है कि इसमें NCB नहीं शामिल है, हमने तस्वीरें देखी हैं कि किरण गोसावी वानखेड़े के पीछे खड़ा है. पूरा फर्जीवाड़ा वानखेड़े रच रहा था. हर बार सत्यमेव जयते कहकर भागने से नहीं चलेगा. यह फर्जीवाड़ा का खेल अब नहीं चलेगा.''

देवेंद्र फडणवीस को नवाब मलिक की चुनौती, कहा- 'लगाए गए आरोप साबित करें'

Featured Video Of The Day
Bijapur Naxal Attack: Chhattisgarh...लाल आतंक का खूनी खेल ! 9 जवान हो गए शहीद | News Headquarter
Topics mentioned in this article