"ना झुकेंगे और ना ही एक इंच पीछे हटेंगे": जेल से रिहाई के बाद राहुल और प्रियंका गांधी से मिले नवजोत सिंह सिद्धू

जेल से रिहा हुए क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिद्धू ने आज दिल्ली में कांग्रेस के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की. सिद्धू ने इस खास मुलाकात की तस्वीर ट्वीट की है, साथ ही पंजाब के प्रति अपने संकल्प को दोहराया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
राहुल गांधी से मिले नवजोत सिंह सिद्धू

10 महीने बाद जेल से रिहा हुए क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने आज दिल्ली में कांग्रेस के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की. सिद्धू ने इस खास मुलाकात की तस्वीर ट्वीट की है, साथ ही पंजाब के प्रति अपने संकल्प को दोहराया है.

नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीटर पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, "आज नई दिल्ली में अपने गुरु राहुल जी और मित्र, दार्शनिक, मार्गदर्शक प्रियंका जी से मुलाकात हुई. आप मुझे जेल में डाल सकते हैं, मुझे डरा सकते हैं, मेरे सभी वित्तीय खातों को ब्लॉक कर सकते हैं. लेकिन पंजाब और मेरे नेताओं के लिए मेरी प्रतिबद्धता न तो झुकेगी और न ही एक इंच पीछे हटेगी !!"

वर्ष 1988 के रोड रेज मौत के मामले में करीब 10 महीने जेल में बिताने वाले सिद्धू रिहा हो गए. पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सिद्धू को 65 वर्षीय गुरनाम सिंह की मौत के मामले में मई 2022 में उच्चतम न्यायालय द्वारा एक साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद जेल भेज दिया गया था.

जेल से रिहा होने के बाद सिद्धू ने कहा था, 'पंजाब इस देश की ढाल है, इस ढाल को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश चल रही है.' उन्होंने देश में अल्पसंख्यक समुदाय सिखों का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा, “पंजाब में अल्पसंख्यकों का शासन है. जहां भी अल्पसंख्यक बहुसंख्यक होते हैं. केंद्र सरकार (उसके खिलाफ) साजिश रचने लग जाती है.”
यह भी पढ़ें -

गांधी परिवार का कोई 1990 से आज तक नहीं बना PM या मंत्री : PM मोदी पर खरगे का पलटवार

Advertisement

भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए हनुमान जी की तरह दृढ़प्रतिज्ञ है BJP : स्थापना दिवस पर बोले PM मोदी

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray के 3 सांसद और 5 विधायक Eknath Shinde के संपर्क में?