नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, रोजाना 60 फ्लाइट, जानें कब से उड़ान भर सकेंगे यात्री

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के यात्रियों की सुविधा के लिए डिजाइन किया गया है. एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) का पीएम मोदी ने अन्य नेताओं व अधिकारियों की उपस्थिति में उद्घाटन किया
  • पहले चरण में एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर ने उड़ानों की तैयारी कर ली है. उड़ानें दिसंबर से शुरु होंगी.
  • 19,650 करोड़ की लागत से तैयार एयरपोर्ट से शुरू में हर साल 2 करोड़ यात्रियों की आवाजाही की उम्मीद है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) का बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. 19,650 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस एयरपोर्ट से शुरुआत में हर साल 2 करोड़ यात्रियों की आवाजाही की उम्मीद है. करीब 2,866 एकड़ में फैला यह एयरपोर्ट महज एक हवाई अड्डा नहीं है, बल्कि वो हकीकत है जिसका सपना मुंबईवासी बीते 25 वर्षों से देख रहे थे. पहले चरण में एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा एयर ने नवी मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने की तैयारी कर ली है. उड़ानें दिसंबर से शुरू होंगी.

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन अवसर पर पीएम मोदी के साथ उपस्थित महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी.

एयर इंडिया ने कहा है कि पहले चरण में एयर इंडिया एक्सप्रेस भारत के 15 शहरों को जोड़ने के लिए रोजाना 20 डिपार्चर उड़ानें या 40 एयर ट्रैफिक मूवमेंट (एटीएम) संचालित करेगी. एयर इंडिया ग्रुप का इरादा 2026 के मध्य तक यहां से अपनी सेवाएं रोजाना 55 प्रस्थान (110 एटीएम) उड़ानों तक बढ़ाने का है. इसमें 5 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल होंगी. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिगो शुरु में 18 डेली उड़ानें शुरू करेगी, जो देश के 15 शहरों को जोड़ेंगी, अगले साल मार्च तक इंडिगो एयरलाइंस की इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी शुरू होने की उम्मीद है. इसी तरह अकासा एयर ने भी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 100 से ज्यादा वीकली फ्लाइट्स की योजना बनाई है. शुरू में डोमेस्टिक फ्लाइट्स संचालित होंगी. 

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के यात्रियों की सुविधा के लिए डिजाइन किया गया है. एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. इस एयरपोर्ट के शुरू होने से मुंबई, पुणे और कोंकण क्षेत्र में यात्रियों को सुविधाओं के साथ व्यापार एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट न सिर्फ मुंबई बल्कि पूरे पश्चिमी भारत के हवाई यात्रियों को बड़ी राहत प्रदान करेगा. 

Advertisement

नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (NMIA) के पहले चरण के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री अजीत पवार और एकनाथ शिंदे को एयरपोर्ट का प्लान समझाते अदाणी ग्रुप के निदेशक (एयरपोर्ट्स) जीत अदाणी.

यात्रियों को मिलेंगी शानदार सुविधाएं

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण में 2 करोड़ यात्रियों की क्षमता वाला टर्मिनल-1 ऑपरेशन शुरू करने के लिए तैयार है. इस टर्मिनल में बेहतर सुरक्षा लाइनें और दुनिया की सबसे तेज बैगेज प्राप्ति प्रणाली शामिल होगी. इसके अलावा स्वचालित कियोस्क और बायोमेट्रिक सत्यापन के साथ अगली पीढ़ी के चेक-इन जोन होंगे.  विश्वस्तरीय बैगेज क्लेम सिस्टम (शुरुआती ऑपरेशन में दुनिया में सबसे तेज) भी यात्रियों को मिलेगा. इतना ही नहीं, विशाल प्रतीक्षालय, सिंगल-लेन सिक्‍योरिटी, एडवांस्‍ड स्कैनिंग जैसे फीचर भी इसे खास बनाते हैं.

Advertisement

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन अवसर पर पीएम मोदी को अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

नए एयरपोर्ट से मुंबई बना ग्लोबल

यह नया एयरपोर्ट मुंबई को न्यूयॉर्क, लंदन और दुबई जैसे वैश्विक शहरों की कतार में खड़ा करता है, जहां कई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट संचालित होते हैं. 2032 तक एनएमआईए और सीएसएमआईए द्वारा मिलकर सालाना 15-16 करोड़ यात्रियों को संभालने की उम्मीद है, जो दुबई, लंदन और न्यूयॉर्क जैसे अंतरराष्ट्रीय केंद्रों के बराबर है. एनएमआईए में भारत का सबसे बड़ा सामान्य विमानन टर्मिनल भी होगा, जिसमें करीब 75 बिजनेस जेट स्टैंड, एक हेलीपोर्ट, 8 लाख टन वार्षिक की प्रारंभिक क्षमता वाले समर्पित कार्गो टर्मिनल, एक एमआरओ सुविधा और एक उन्नत एटीसी टावर होगा.

Advertisement

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का विहंगम दृश्य

कनेक्टिविटी का महासंगम!

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का पहला एयरपोर्ट है, जो आगे चलकर रोड, रेल और समंदर तीनों रूटों से सीधा कनेक्टिविटी देगा. 

सड़क कनेक्टिविटी: अटल सेतु मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक ने दक्षिण मुंबई से एयरपोर्ट तक का सफर 40 मिनट से कम कर दिया है, जिससे भारत की सबसे तेज़, सिग्नल-फ्री एंट्री मिलेगी.

Advertisement

मेट्रो कनेक्टिविटी: मेट्रो गोल्ड लाइन (8) मुंबई एयरपोर्ट को सीधे नवी मुंबई एयरपोर्ट से जोड़ेगी. यह देश की पहली एयरपोर्ट-टू-एयरपोर्ट मेट्रो लिंक होगी. बेलापुर-पेंडार मेट्रो लाइन को भी उल्वे तक विस्तारित करने का विचार है.

हाई-स्पीड ट्रेन कनेक्टिविटी: एयरपोर्ट के पास मुंबई-हैदराबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर का टर्मिनल स्टेशन भी प्रस्तावित है.

वॉटर कनेक्टिविटी: ये भारत का पहला ऐसा हवाई अड्डा होगा जहां वॉटर टैक्सी सेवा उपलब्ध होगी! इस प्रोजेक्ट की प्रगति के तहत, हवाई अड्डे के पास जेटी का निर्माण हो चुका है. इससे दक्षिण मुंबई के कोलाबा जैसे स्थानों से एयरपोर्ट तक सिर्फ़ 17-20 मिनट में पहुंचा जा सकेगा. जो यात्रा करीब एक घंटे में तय होती थी, उम्मीद है कि अब 17 मिनट में हो पाएगी!

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)