गेम चेंजर का किया वादा लेकिन बन गई नेम चेंजर... : ओडिशा की BJP सरकार पर नवीन पटनायक ने साधा निशाना

नवीन पटनायक ने आरोप लगाया कि BJP ने इलेक्शन मेनिफोस्टो में कई स्कीम्स के लिए बजट देने का वादा किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि मोहन चरण माझी सरकार ने अपने बजट में कई स्कीम्स के लिए जरूरी फंड नहीं दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नवीन पटनायक ने 5 मार्च 2000 से 12 जून 2024 तक ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया.
भुवनेश्वर/पुरी:

कांग्रेस के बाद अब बीजू जनता दल (BJD) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर उनके मेनिफेस्टो की बातों को कॉपी करने का आरोप लगाया है. ओडिशा की BJP सरकार ने बजट पेश किया. इसमें प्रावधानों को लेकर पूर्व सीएम और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने निशाना साधा है. पटनायक ने कहा, "BJP ने सत्ता में आकर गेम चेंजर का वादा किया था, लेकिन वो नेम चेंजर बन गई है."

नवीन पटनायक ने आरोप लगाया कि BJP ने इलेक्शन मेनिफोस्टो में कई स्कीम्स के लिए बजट देने का वादा किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि मोहन चरण माझी सरकार ने अपने बजट में कई स्कीम्स के लिए जरूरी फंड नहीं दिए हैं.

"अच्छा... आपने मुझे हराया है", जब जीतने वाले उम्मीदवार से मिलने पर बोले नवीन पटनायक; वायरल हुआ वीडियो

ओडिशा विधानसभा में पेश किए गए बजट 2024-25 पर चर्चा के दौरान विपक्षी नेता नवीन पटनायक ने कहा, "BJP ने बजट में BJD सरकार के समय में लाए गए 45 स्कीम्स के नाम बदल दिए हैं." मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने 25 जुलाई को राज्य सरकार का पहला बजट पेश किया था. ओडिशा विधानभा चुनाव में BJP ने नवीन पटनायक के 24 साल के शासन पर फुल स्टॉप लगाते हुए पहली बार सरकार बनाई है. 

नवीन पटनायक ने कहा, "BJP ने कहा था कि उनकी सरकार गेम चेंजर बनेगी, लेकिन दुर्भाग्य से ये सरकार नेम चेंजर बन गई है. BJP ने नाम और रंग बदलकर पुराना बजट पेश किया है." पटनायक ओडिशा के 5 बार सीएम रह चुके हैं.

उन्होंने दावा किया, "BJD सरकार की 80% स्कीम्स और बातों को BJP ने अपने बजट में रिपीट किया है." पटनायक ने कहा, "ये वास्तव में BJD सरकार की ओर से लाई गई योजनाओं की मजबूती, उनके जन-समर्थन और प्रगतिशील चरित्र को दर्शाता है." हालांकि, पटनायक ने डिटेल में नहीं बताया कि BJP ने बजट में किन बातों का रंग-रूप बदला है.

24 साल बाद ओडिशा को मिला नया मुख्यमंत्री, BJP के मोहन माझी ने ली CM पद की शपथ

नवीन पटनायक ने कहा, "सरकार ने सुभद्रा स्कीम के लिए पर्याप्त बजट का अलॉटमेंट नहीं किया है. इस स्कीम को लागू करने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की जरूरत है. लेकिन बजट में सिर्फ 10 हजार करोड़ अलॉट किया गया है. भगवान जगन्नाथ की बहन सुभ्रदा के नाम पर बनी इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को 50 हजार रुपये का कैश वाउचर दिया जाता है.

वहीं, हाउसिंग स्कीम को लेकर पूर्व सीएम ने कहा, "हमारे पास राज्य में डेढ़ करोड़ घर हैं. क्या यहां मुफ्त बिजली है, जिसका आपने लोगों से वादा किया था?" पटनायक ने दावा किया कि अगले पांच साल में BJP 3000 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के तहत ओडिशा की 5 प्रतिशत आबादी को भी कवर नहीं कर पाएगी.

Advertisement


नवीन पटनायक ने बनाई अपने 50 विधायकों की 'शैडो कैबिनेट'; जानें क्या करेंगे ये विधायक?

Featured Video Of The Day
यूक्रेन ने कजान को ही क्यों बनाया निशाना?