Naushera Election Result Live : नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार सुरिंदर कुमार चौधरी जीते, बीजेपी प्रदेशाध्यक को मिली करारी हरार

इस सीट पर इस चुनाव में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना के सामने सुरेंद्र कुमार चौधरी को बीजेपी ने उतारा है. पिछले चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती सुबह 8 बजने के साथ ही शुरू हो गई थी और अब इस सीट से विजेता का नाम भी शामिल आ गया है. दरअसल, यहां से नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार सुरिंदर कुमार चौधरी ने जीत हासिल कर ली है. नौशेरा सीट राजौरी जिले के जम्मू संभाग में है. साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी को जीत मिली थी. पिछले विधानसभा चुनाव में रविंदर रैना को चुनाव में 37,374 वोट मिले थे, जबकि सुरिंदर कुमार चौधरी के खाते में 27,871 वोट आए थे. कांग्रेस के उम्मीदवार को महज 5,342 वोट मिले थे. हालांकि, इस बार बाजी पलट गई है. 

इस सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार सुरिंदर कुमार चौधरी जीत गए हैं. सुरेंद्र कुमार 7819 वोटों के अंतर से यहां पर जीत गए हैं. बता दें कि साल 1962 में पहली बार इस सीट पर चुनाव हुए थे. इस सीट को लंबे समय तक कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा था लेकिन अब इस सीट की कहानी बदल गई है.

स्कोर कार्ड 

  • कांग्रेस-एनसी गठबंधन - 51 सीटों परआगे
  • बीजेपी - 29 सीटों पर आगे
  • पीडीपी - 2
  • अन्य - 8 सीटों पर आगे
बीजेपीनेशनल कॉन्फ्रेंसजीत
रविंद्र रैनासुरिंदर कुमार चौधरीसुरिंदर कुमार चौधरी जीते

इस सीट पर इस चुनाव में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना के सामने नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुरेंद्र कुमार चौधरी हैं. पिछले चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. 

Featured Video Of The Day
Alfalah University पर Bulldozer Action? NIA ने पकड़ा देश का गद्दार | Sucherita Kukreti | MIC On Hai