नासिक: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को गोदावरी नदी की यात्रा के दौरान यहां गंगा गोदावरी पंचकोटि पुरोहित संघ के कार्यालय में आगंतुक पुस्तिका में 'जय श्री राम' लिखा. महाराष्ट्र की एक दिवसीय यात्रा पर मोदी ने शहर में एक रोड शो किया और गोदावरी के किनारे स्थित प्रसिद्ध कालाराम मंदिर में दर्शन भी किये.
पुरोहित संघ के अध्यक्ष सतीश शुक्ला ने कहा, ‘‘उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी) आगंतुक पुस्तिका में 'जय श्री राम' लिखा और हस्ताक्षर किए. वह इस स्थान पर आने और 'गंगा पूजन' करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं.'' स्थानीय लोग नासिक के पास से निकलने वाली गोदावरी नदी को अक्सर गंगा कहकर बुलाते हैं.
शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नदी के किनारे स्थित 'रामकुंड' में प्रवेश किया और गोदावरी नदी की पूजा की. शुक्ला ने कहा कि मोदी ने 'संकल्प' लिया कि वह हमेशा 'भारत माता' की सेवा करेंगे.
ये भी पढ़ें:-
राम मंदिर का न्योता ठुकराना कांग्रेस की रणनीति या मजबूरी? दक्षिण भारत पर नजर तो नहीं?
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)