देसी शराब की दुकान पर करता था काम, नशे में गडकरी के घर को उड़ाने की दे दी धमकी, जानिए फिर क्या हुआ

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उमेश राउत ने यह कॉल शराब के नशे में किया था.  पुलिस का मानना है कि यह एक शरारती कॉल थी, लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मामले को गंभीरता से लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नागपुर:

नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित आवास को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आरोपी की पहचान उमेश विष्णु राउत के रूप में हुई है, जो मेडिकल चौक स्थित एक देसी शराब की दुकान में काम करता है. 

शनिवार को नागपुर पुलिस नियंत्रण कक्ष को एक कॉल प्राप्त हुआ, जिसमें कहा गया कि गडकरी का आवास 10 मिनट में बम से उड़ाया जाएगा. यह कॉल 112 हेल्पलाइन नंबर पर की गई थी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कॉल करने वाले की पहचान की और उसे बीमा क्लिनिक, सक्करदरा से गिरफ्तार कर लिया. 

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उमेश राउत ने यह कॉल शराब के नशे में किया था.  पुलिस का मानना है कि यह एक शरारती कॉल थी, लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मामले को गंभीरता से लिया गया. आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके पीछे कोई और मकसद था या नहीं. इस घटना के बाद गडकरी के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें-: जब गेट पर कार नहीं, नाव पहुंची! देश के कई शहरों में बारिश-बाढ़ से बुरा हाल, देखिए

Featured Video Of The Day
Richest Chief Minister: देश में सबसे अमीर मुख्यमंत्री कौन? 30 CM का पक्का-चिट्ठा
Topics mentioned in this article