- बीसीसीआई ने भारत-बांग्लादेश के राजनीतिक तनाव के कारण मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर टीम से हटाने का निर्देश दिया
- कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने बीसीसीआई और आईसीसी से बांग्लादेशी खिलाड़ियों को नीलामी से बाहर रखने का कारण पूछा
- TMC के सौगत रॉय ने खेल में राजनीति घुसाने का विरोध करते हुए क्रिकेट को राजनीति से अलग रखने का आग्रह किया
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम से हटाने के बीसीसीआई के निर्देश के बाद विवाद गहराता जा रहा है. मुस्तफिजुर को आईपीएल से रिलीज करने का फैसला भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर उठाया गया है. इस फैसले पर राजनीतिक दलों के नेताओं ने अलग-अलग राय दी है.
कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा का सवाल
कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने बीसीसीआई और आईसीसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नीलामी से बाहर रखा गया था, तो बांग्लादेशी खिलाड़ियों को इससे क्यों नहीं रोका गया? यह फैसला पहले क्यों नहीं लिया गया था? हर बार रणनीति हमेशा सब कुछ होने के बाद क्यों बनती है? बीसीसीआई और आईसीसी उस समय क्या कर रहे थे?"
ये भी पढ़ें : 'यह उनकी मर्जी है', T20 विश्व कप 2026 के लिए बांग्लादेश द्वारा वेन्यू बदलने की मांग पर हरभजन सिंह की दो टूक
तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत रॉय का बयान
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सौगत रॉय ने खेल में राजनीति लाने का विरोध करते हुए कहा कि मैं राजनीति को खेल से जोड़ने का समर्थन नहीं करता. केकेआर दुनिया भर से खिलाड़ी चुनती है, तो अगर वह किसी बांग्लादेशी खिलाड़ी को चुनती है तो इससे क्या फर्क पड़ता है? बांग्लादेश की राजनीतिक स्थिति चाहे जो भी हो, उसे राजनीतिक रूप से सुलझाया जाना चाहिए और क्रिकेट को इसमें घसीटना नहीं चाहिए.
ये भी पढ़ें : दोबारा बनेगा T20 WC 2026 का शेड्यूल, बांग्लादेश बोर्ड के वेन्यू चेंज की मांग पर ICC का बड़ा फैसला - रिपोर्ट
सपा सांसद रामजी लाल सुमन की राय
मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से रिलीज करने के फैसले पर सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा कि क्रिकेट से जुड़े फैसले विशेषज्ञों और संबंधित समितियों को ही लेने चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में निर्णय विशेषज्ञों और संबंधित समितियों को ही लेने चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका की वैश्विक दखलंदाजी पर भी चिंता जताई और कहा कि यह दुनिया के लिए गंभीर खतरा है.














