आर्यन अच्‍छा लड़का, शाहरुख-गौरी की जोड़ी बहुत अच्‍छी : NDTV से शत्रुघ्‍न सिन्‍हा

शत्रुघ्‍न ने कहा कि क्रूज ड्रग्‍स मामले में  राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  (NCP)के नेता नवाब मलिक ने जो आरोप लगाए है, उन पर गौर किया जाना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

क्रूज पार्टी ड्रग्स केस : आर्यन खान की जमानत याचिका पर 13 अक्टूबर को सुनवाई होगी

नई दिल्‍ली:

Mumbai Cruise Ship Drugs Case: बॉलीवुड अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने कहा है कि  क्रूज शिप ड्रग्‍स मामले में साजिश  की आशंका जताई है. उन्‍होंने NDTV से बातचीत में कहा, ''मुझे लगता है कि इसमें कुछ साजिश, षड्यंत्र है. चूंकि यह मामला इस समय न्‍यायालय के विचाराधीन है इसलिए मैं इस बारे में ज्‍यादा कुछ नहीं कहूंगा. उन्‍होंने कहा कि शाहरुख के बेटे आर्यन के पास से ड्रग्‍स की बरामदगी नहीं हुई है. इनका ब्लड टेस्ट नहीं किया गया यूरिन टेस्ट नहीं किया है और कुछ दलों के लोग भी इस तथाकथित गिरफ़्तारी में शामिल रहे.  उन्‍होंने कहा कि आर्यन एक अच्‍छा लड़का है और शाहरुख-गौरी की जोड़ी बहुत अच्‍छी है. शत्रुघ्‍न ने कहा कि क्रूज ड्रग्‍स मामले में  राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  (NCP)के नेता नवाब मलिक ने जो आरोप लगाए है, उन पर गौर किया जाना चाहिए. भले ही उनके (नवाब मलिक के) सारे आरोप सही नहीं हों लेकिन जांच होनी चाहिए.'' गौरतलब है कि गोवा जा रहे क्रूज पर तीन अक्टूबर को की गई छापेमारी के दौरान आर्यन खान सहित कई लोगों को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था.

क्‍या इस मामले में रिलीजन के आधार पर लोग बंट गए, इस सवाल पर सिन्‍हा ने कहा, ' कुछ हद तक यह बात सही है. हो सकता है कि टारगेट शाहरुख हो'.शत्रुघ्‍न ने कहा, 'हो सकता है धर्म का भी मामला हो. राजनीति में हम कहां से कहां जा रहे है. हम हेल्दी पॉलिटिक्स में आए थे.शाहरुख खान का क्या कसूर है? यह कि वो किसी धर्म विशेष से आता है.'उन्‍होंने कहा, 'शाहरुख -गौरी की जोड़ी की बहुत कद्र है. आर्यन भी बहुत शरीफ़ है लेकिन वो शाहरुख का बेटा है या शाहरुख को किसी खास वर्ग में बांटकर कुछ लोग देख रहे हैं.'

बॉलीवुड में लोग राजनैतिक मामलों पर नहीं बोलते ? इस सवाल पर शत्रुघ्‍न ने कहा, 'कुछ लोग पार्टियों से डरते हैं. मैं सिर्फ़ एक पार्टी की बात नहीं कर रहा. अभी तक मेरे ऊपर कोई दाग नहीं है इसलिए निडर होकर मैं बोलता हूं. शाहरुख का इससे कोई लेना देना है. सोशल मीडिया पर उनके बारे में क्या बातें हो रही हैं. सही बातें नहीं हो रहीं.'

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* आर्यन खान की जमानत याचिका पर अब 13 अक्टूबर को होगी सुनवाई
* भारत का चीन को कड़ा संदेश, LAC के शेष इलाकों से सैन्य वापसी की ज़िम्मेदारी PLA पर डाली
* ''जनता क्यों भुगते', महाराष्ट्र में बंद से नाखुश लोगों ने दी तीखी प्रतिक्रिया

Advertisement
Topics mentioned in this article