मुंबई पुलिस ने बच्चों को बेचने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, डॉक्टर समेत 7 गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि यह पाया गया है कि उपरोक्त आरोपियों ने नवजात शिशुओं को अपने दलाल भागीदारों के माध्यम से तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे विभिन्न जिलों और राज्यों में बेचा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बच्चों को बेचने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में एक डॉक्टर समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की तरफ से बताया गया है कि इस मामले में 2 शिशुओं को गिरोह से छुड़ाया भी गया है. चौंकाने वाली बात यह है कि इस गैंग में एक डॉक्टर भी शामिल है.  मुंबई पुलिस ने जानकारी दी है कि फर्टिलिटी सेंटरों में काम करने वाली महिलाओं की मदद से यह रैकेट चलाया जा रहा है.  जांच में पता चला है कि गिरोह अब तक 14 बच्चों को बेच चुका है.

पुलिस ने बच्चों को बेचने वाली महिला दलाल समेत कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.  साथ ही गहन पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.  गिरफ्तार आरोपियों में वंदना अमित पवार, शीतल गणेश वारे, स्नेहा सूर्यवंशी, नसीमा खान, लता सुरवाडे, शरद देवार और डॉ. शामिल हैं. संजय सोपानराव खंडारे शामिल हैं.

पुलिस ने बताया कि यह पाया गया है कि उपरोक्त आरोपियों ने नवजात शिशुओं को अपने दलाल भागीदारों के माध्यम से तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे विभिन्न जिलों और राज्यों में बेचा है.

सभी आरोपियों को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.  इस गिरोह के जरिए आरोपियों द्वारा बेचे गए बच्चों में 11 लड़के और तीन लड़कियां हैं.  बेचे गए शिशुओं की उम्र न्यूनतम 5 दिन से लेकर अधिकतम 9 महीने तक है.  पुलिस उपायुक्त रागसुधा आर.  पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एक BHMS डॉक्टर को भी हथकड़ी लगाई गई है.  फर्टिलिटी पुलिस ने बताया कि यह रैकेट फर्टिलिटी सेंटरों में काम करने वाली महिलाओं की मदद से चलाया जा रहा है.  छोटे बच्चों को बेचने वाले गिरोह के 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-:

Featured Video Of The Day
American Airlines Plane Diverted: New York से Delhi आ रहे विमान में बम की खबर, Rome किया गया डायवर्ट
Topics mentioned in this article