मुंबई : शातिर चोर के पास से 50 लाख के जेवरात और साढ़े 7 लाख कैश बरामद, पकड़ने वाले भी हैरान

मुंबई पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से करीब साढे़ सात लाख रुपये की नगदी और करीब 50 लाख रुपये के जेवरात बरामद हुए है. वहीं आरोपी के पास से बरामद बाइक और मोबाइल भी चोरी का है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
आरोपी ने रुपये और गहने गुजरात के भरूच और आसपास के इलाके में सेंधमारी कर चुराए थे. 
मुंबई:

मुंबई के जिजामाता नगर में नाकाबंदी के दौरान बिना हेलमेट के पुलिस के हत्‍थे चढ़ा शख्‍स गुजरात का शातिर चोर निकला. आरोपी की तलाशी ली तो खुद पुलिस वाले हैरान रह गए. पुलिस ने उसके पास से 50 लाख रुपये से ज्‍यादा के सोने के जेवरात और 7 लाख 40 हजार रुपये कैश बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक, उसने गुजरात के भरूच और आसपास के इलाकों से गहने और रुपये चुराना कबूला है, वहीं उसके पास से मिली मोटर साइकिल और मोबाइल भी चोरी का है. 

मुंबई पुलिस के डीसीपी अकबर पठान के मुताबिक, वर्ली पुलिस ने 9 फरवरी को जिजामाता नगर के पास नाकाबंदी लगाई थी. इस दौरान एक शख्‍स बिना नंबर की मोटर साइकिल और बिना हेलमेट के गुजरता नजर आया. पुलिस ने जब उसे रोका और सवाल किए तो वह ठीक जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद पुलिस को शक होने पर आरोपी को वर्ली पुलिस थाने लाया गया और उसकी मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई तो पुलिस खुद दंग रह गई. डीसीपी अकबर पठान ने बताया कि उसके पास से 7 लाख 40 हजार रुपए की नगदी और 50 लाख रुपये से ज्‍यादा के सोने के जेवरात मिले हैं. 

डीसीपी के मुताबिक, उससे जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि मोटरसाइकिल भी चोरी की है और उसने 6 फरवरी को गुजरात से चुराई गई है. इसके साथ ही जांच में यह सामने आया कि आरोपी के पास से बरामद रुपये और गहने भी गुजरात के भरूच और आसपास के इलाके में सेंधमारी कर चुराए गए थे. 

Advertisement

आरोपी इतना शातिर है कि पहले उसने पुलिस को अपना नाम भी गलत बताया था. उसने अपना नाम मोहसिन इमरान सैय्यद उर्फ शेख बताया था जबकि उसके पास से मिले मोबाइल की जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि उसका असली नाम मोहम्मद आफताब कासिम खान है और वह सूरत का रहने वाला है. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, उसके पास से मिला मोबाइल फोन भी चोरी का था, जिसे उसने अजमेर से चुराया था. डीसीपी अकबर पठान के मुताबिक आरोपी अकेले ही सेंधमारी और चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. साथ में कभी अपना पहचान पत्र नहीं रखता था, सिर्फ पहले चोरी किया मोबाइल अपने पास रखता था. 

Advertisement

वर्ली पुलिस ने आरोपी के बारे में गुजरात पुलिस को जानकारी दे दी है. 

ये भी पढ़ें :

* पीएम मोदी कल दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का करेंगे उद्घाटन: जानें इसकी खासियत
* मुंबई : 500 रुपये के भुगतान को लेकर हुए विवाद में युवक की दो भाइयों ने चाकू मारकर हत्या की
* फोटोग्राफरों से पति आदिल के बारे में बात करते हुए बेहोश हुईं राखी सावंत, लोग बोले- 'हिम्मत है बेहोशी में भी फोन हाथ से नहीं छूटा'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ranji Trophy News: Rohit Sharma, Shubman Gill, Rishabh Pant जैसे स्टार Flop क्यों?
Topics mentioned in this article