मुंबई: 'खोसला का घोसला' के एक्टर परवीन डबास सड़क दुर्घटना में हुए घायल

एक्टर परवीन डबास ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. हाल ही में ये “मेड इन हेवन” सीजन दो और ताहिरा कश्यप की “शर्माजी की बेटी” में नजर आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अभिनेता परवीन डबास बांद्रा स्थित एक होली फैमिली अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है.
मुंबई:

फिल्म 'खोसला का घोसला' के एक्टर परवीन डबास एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए हैं और इस समय मुंबई के बांद्रा स्थित एक होली फैमिली अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. जानकारी के अनुसार आज सुबह शनिवार को वो सड़क हादसे का शिकार हुए हैं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. 50 वर्षीय डबास ने "मानसून वेडिंग", "मैंने गांधी को नहीं मारा", "खोसला का घोसला", "द परफेक्ट हसबैंड" और "द वर्ल्ड अनसीन" जैसी हिंदी और अंग्रेजी भाषा की फिल्मों में काम किया हुआ है.

परवीन डबास की पत्नी प्रीति झंगियानी ने एक बयान जारी कर सड़क हादसे की जानकारी दी. उन्होंने कहा हमें आपको यह बताते हुए खेद है कि बॉलीवुड अभिनेता और प्रो पंजा लीग के सह-संस्थापक परवीन डबास को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें दिल्ली में जन्मे अभिनेता ने हाल ही में “मेड इन हेवन” सीजन दो और ताहिरा कश्यप की “शर्माजी की बेटी” में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- बाइडन की कोठी में बैठेंगे PM मोदी समेत QUAD के 4 यार, चीन के लिए चक्रव्यूह!

Featured Video Of The Day
Kanpur Blast Update: कानपुर में धमाका, साजिश का कौन आका? | Dekh Raha Hai India | NDTV India