मुंबई में संतरे लदे ट्रक से 1476 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ बरामद किया गया है. (फाइल फोटो)
cocaine generic
मुंबई:
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) मुंबई ने नवी मुंबई (Navi Mumbai) के वाशी में आयातित संतरे ले जा रहे एक ट्रक से 198 किलोग्राम उच्च शुद्धता क्रिस्टल मेथामफेटामाइन (बर्फ) और 9 किलोग्राम उच्च शुद्धता वाली कोकीन बरामद की है. बताया जा रहा है कि इनकी कीमत करीब 1476 करोड़ रुपये है. आरआई की मुंबई शाखा की ओर से बताया गया है कि उक्त बरामदगी के बाद आगे की जांच की जा रही है. वालेंसिया संतरे ले जाने वाले डिब्बों में बड़ी मात्रा में दवाएं छिपाईं गईं थीं. माल के आयातक को पकड़ लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
- कानपुर में बड़ा हादसा : श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरी, महिलाओं और बच्चों समेत 26 की मौत
- इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान हिंसा के बाद मची भगदड़ में 127 लोगों की मौत
- आगरा में अग्निवीर भर्ती : स्टेरॉयड लेने वाले 115 युवा पकड़े गए, भर्ती प्रक्रिया से हुए बाहर
Video:कानपुर : तालाब में पलटी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, 22 लोगों की मौत
Featured Video Of The Day
Syed Suhail |Bharat Ki Baat Batata Hoon |Bangladesh Violence: सड़कों पर जनसैलाब..कहीं आग कहीं उबाल














