मुंबई: संतरे से लदे ट्रक से 1476 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ बरामद, DRI ने की कार्रवाई

डीआरआई (DRI) की मुंबई शाखा ने संतरे ले जाने वाले डिब्बों से बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ (Alcoholic Substance)बरामद किया है. यह खेप जिसके पास जा रही थी उसे पकड़ लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई में संतरे लदे ट्रक से 1476 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ बरामद किया गया है. (फाइल फोटो)
cocaine generic
मुंबई:

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) मुंबई ने नवी मुंबई (Navi Mumbai) के वाशी में आयातित संतरे ले जा रहे एक ट्रक से 198 किलोग्राम उच्च शुद्धता क्रिस्टल मेथामफेटामाइन (बर्फ) और 9 किलोग्राम उच्च शुद्धता वाली कोकीन बरामद की है. बताया जा रहा है कि इनकी कीमत करीब 1476 करोड़ रुपये है. आरआई की मुंबई शाखा की ओर से बताया गया है कि उक्त बरामदगी के बाद आगे की जांच की जा रही है. वालेंसिया संतरे ले जाने वाले डिब्बों में बड़ी मात्रा में दवाएं छिपाईं गईं थीं. माल के आयातक को पकड़ लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें:  

Video:कानपुर : तालाब में पलटी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, 22 लोगों की मौत

Featured Video Of The Day
America में उड़ान भरते ही Plane Crash, जला डेढ़ लाख लीटर तेल, आसमान में धुएं का गुबार |Breaking News
Topics mentioned in this article