पेट चीरा, आंतें फेंकीं... मुकेश सहनी के पिता से आखिर ऐसी क्या थी दुश्मनी

Mukesh Sahani's Father Murder: जीतन साहनी पर कई बार चाकू से हमला किया है. यह हमला इतना भयावह था कि उनका पेट फट गया है, फिर अंतड़ियां तक बाहर आ गई हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins
पटना/दरभंगा:

बिहार में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के चीफ और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की दरभंगा के उनके पैतृक घर में हत्या कर दी गई. घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो विचलित करने वाली हैं. लग रहा है जैसे हत्यारे ने सहनी से बदला लिया है. उनका धारदार हथियार से बेरहमी से पेट फाड़ा गया और फिर आंतों को बाहर निकालने की कोशिश भी की गई. इस मामले की जांच के लिए बिहार सरकार ने एसआईटी का गठन कर दिया है.  

मंजर देख हिल गया हर कोई 

गांव के लोगों के मुताबिक जीतन सहनी घर में अकेले ही रहते थे. मंगलवार सुबह ईंटों के कच्चे मकान में उनका क्षत-विक्षत शव मिला. हत्यारे ने जीतन सहनी पर कई बार धारदार हथियार से वार किए.  हमला इतना निर्मम था कि उनका पेट फट गया, अंतड़ियां बाहर निकल आईं. जमीन पर खून-ही खून बिखरा हुआ था. इसके साथ ही सहनी के हाथ, पैर, चेहरे पर भी चोट के निशान थे. 

परिजनों के मुताबिक रात में 11 बजे सहनी से उनकी बात हुई थी. जब सुबह उन्होंने गेट नहीं खोला, तो लोगों ने पीछे से जाकर देखा. दरवाजा टूटा हुआ था. जब लोगों ने अंदर देखा तो अलमीरा भी टूटी थी. बिस्तर पर सहनी का शव क्षत-विक्षत शव पड़ा था. 

जानकारी के अनुसार सहनी के पिता अकेले ही पुराने घर में रहते थे. उन्हें पैसा भेजा करते थे. लोगों का कहना है कि वे काफी मिलनसार थे. वहीं, किसी से दुश्मनी की बात सामने नहीं आई है.

दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगुन्नाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि मुकेश सहनी के पिता की हत्या के मामले में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक काम्या मिश्रा के नेतृत्व में के एसआईटी का गठन किया गया है, जिसमें बिरौल अनुमंडल के  पुलिस अधिकारी मनीष कुमार चौधरी एवं बिरौल थाना अध्यक्ष भी शामिल है.

कौन है मुकेश सहनी?
बता दें कि मुकेश सहनी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख हैं और बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. फिलहाल सहनी की पार्टी का गठबंधन इंडिया गठबंधन के साथ है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है और सहनी भी बिहार से बाहर हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 
बिहार: दरभंगा में वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्‍या, घर में मिला शव

Featured Video Of The Day
PM Modi Ganapati पूजा के लिए CJI Chandrachud के घर पहुंचे तो विपक्ष इस वजह से हुआ परेशान