आगरा के मुगल रोड का नाम बदलकर रखा गया ‘महाराजा अग्रसेन रोड’

आगरा शहर में मुगल रोड का नाम बदलकर ‘महाराजा अग्रसेन रोड’ कर दिया गया है. सड़क के निकटवर्ती इलाके ‘कमला नगर’ में रहने वाले महाराज अग्रसेन के अनुयायियों की मांग पर बदला गया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
आगरा के मुगल रोड का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन रोड रख गया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
आगरा:

उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में मुगल रोड का नाम बदलकर ‘महाराजा अग्रसेन रोड' कर दिया गया है. आगरा के महापौर नवीन जैन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सड़क के निकटवर्ती इलाके ‘कमला नगर' में रहने वाले महाराज अग्रसेन के अनुयायियों की मांग पर बदला गया है. जैन ने बताया कि गुरुवार को ही शहर के ‘सुल्तानगंज की पुलिया' का नाम बदलकर ‘विकल चौक' किया गया है. महापौर ने बताया कि मुगल रोड का नाम बदलने की घोषणा महाराजा अग्रसेन के अनुयायियों और स्थानीय लोगों की उपस्थिति में की गई.

UP: प्रयागराज में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, 16 साल की दलित बच्ची से गैंगरेप की भी आशंका

जैन ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘सड़क का नाम बदलने की मांग पर 27 सितंबर को आगरा नगर निगम की कार्यकारी समिति में प्रस्ताव पारित किया गया जिसे बाद में निकाय के सदन में मंजूरी दी गई.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘हमें नहीं पता कि विकल चौक से कमला नगर की सड़क का नाम मुगल रोड कैसे पड़ा, लेकिन आने वाली पीढ़ी इस सड़क का संबंध महाराज अग्रसेन से होने पर प्रेरणा प्राप्त करेगी.''

Advertisement

पैसे मांगने पर दूसरे प्रेमी को बुलाकर प्रेमिका ने करवाई युवक की पिटाई, हुई मौत

आगरा नगर निगम के वार्ड संख्या 75 से पार्षद सुषमा जैन ने कहा कि यह महाराज अग्रसेन के अनुयायियों के लिए सम्मान की बात है. उन्होंने कहा, ‘‘मुगल रोड गुलामी का प्रतिनिधित्व करता है, लेकिन महाराज अग्रसेन का नाम आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी.''

Advertisement

भोपाल में बदल जाएगा हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम, बता रहे हैं अनुराग द्वारी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ram Navami 2025: रामनवमी पर देशभर में अलर्ट, कहां-कहां अलर्ट और क्या तैयारी? | Bihar | UP | Bengal