VIDEO: मध्य प्रदेश में दिल दहलाने वाली घटना, बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने हवा में की फायरिंग

पूरी गोलीबारी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. अब सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी इस मामले में नहीं हो पाई है.
मुरैना:

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुरैना में बदमाशों ने शहर के बीचो -बीच जमकर हवा में फायरिंग की. बताया जा रहा है कि बाइक में आए बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाकर ये फायरिंग की. सुनील वर्मा नामक व्यक्ति के घर पर फायरिंग करने के बाद ये मौके से फरार हो गए. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग डरे हुए हैं. वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. हालांकि अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी इस मामले में नहीं हो पाई है.

मुरैना शहर के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के गोपीनाथ की पुलिया की इस घटना के बाद से लोग में खौफ पैद हो गया है. वहीं गोलीबारी की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. ये वारदात बीती रात लगभग 11.30 बजे की है. रात के समय दो बाइकों पर छह हथियार बंद नकाबपोश आए थे. जिन्होंने एक के बाद एक फायरिंग की. कई समय तक हवा में फायरिंग करने के बाद ये बदमाश मौके से फरार हो गए. 

ये भी पढ़ें- Video: डीजे की म्यूजिक पर डांस कर रहे कांवड़ यात्री आए हाइटेंशन तार की चपेट में, 1 की दर्दनाक मौत

Advertisement

पूरी गोलीबारी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. अब सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी है. सुनील वर्मा के घर पर ये फायरिंग क्यों की गई इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है. 

Advertisement

VIDEO: पंजाब: टोल प्लाजा पर AAP विधायक के समर्थकों का हंगामा, कर्मचारियों को धमकाया

Advertisement
Featured Video Of The Day
BIMSTEC Summit: किन मुद्दों पर बात हुई PM Narendra Modi और Muhammad Yunus के बीच? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article