एमपी 'धर्मांतरण' केस में बवाल को लेकर 4 गिरफ्तार, सेंट जोसेफ स्कूल पर किया था हमला

बजरंग दल सहित कई हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता भोपाल से लगभग 100 किलोमीटर दूर गंजबसौदा के सेंट जोसेफ स्कूल में जबरन घुस गए थे. इन संगठनों ने आरोप लगाया था कि स्कूल के आठ हिंदू छात्रों का धर्म परिवर्तन किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
मध्य प्रदेश के विदिशा में सेंट जोसेफ स्कूल में धर्मांतरण का हिन्दू संगठनों ने लगाया था आरोप
भोपाल:

मध्य प्रदेश के विदिशा (Vidisha) जिले के गंजबसौदा में हिंदू संगठन के कुछ लोगों ने सेंट जोसेफ स्कूल (MP School Attacked)  परिसर में सोमवार को जमकर बवाल काटा था. गुस्साए लोगों ने तोड़फोड़ भी की और स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी दिया था. हालांकि इस स्कूली संस्था ने धर्मांतरण (Religious Conversion) के आरोप से साफ इनकार किया है. इस मामले में पुलिस ने अबतक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

सोमवार को बजरंग दल सहित कई हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता भोपाल से लगभग 100 किलोमीटर दूर गंजबसौदा के सेंट जोसेफ स्कूल में जबरन घुस गए थे. इन संगठनों ने आरोप लगाया था कि स्कूल के आठ हिंदू छात्रों का धर्म परिवर्तन किया गया है. प्रदर्शनकारी गेट और दीवार फांदकर‎ स्कूल कैंपस में घुस गए थे. उन्होंने वहां रखी कुर्सी-गमले, वहां खड़ी‎ कार और इमारत के शीशे तोड़ डाले थे. जब हिंसा हो रही थी, स्कूल में 12वीं के बच्चे परीक्षा दे रहे थे.

खबरों के मुताबिक, छात्र एक्जाम देने बैठे ही थे, लेकिन बवाल के बाद उन्हें ऊपर के कमरों में शिफ्ट कर दिया गया था. छात्रों का कहना है कि सीबीएसई का पेपर था ऐसे कैसे छोड़ देते. हालांकि बाद में बजरंग दल ने कहा हंगामे से हमारा कोई लेना देना नहीं है. बजरंग दल कार्यकर्ता नीलेश अग्रवाल ने कहा कि हमारा हंगामे से कोई लेना-देना नहीं है क्योंकि स्थानीय प्रशासन को सूचित करने के बाद हमारा विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण था.

इस धर्मांतरण के खिलाफ पिछले एक सप्ताह से कई संगठन विरोध कर रहे हैं और इसकी जांच की मांग कर रहे हैं. दूसरे राज्यों से लाए गए गरीब छात्रों का कथित तौर पर धर्मांतरण किया जा रहा है. वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना था हमने कोई धर्म परिवर्तन नहीं कराया. जिन बच्चों के नाम शिकायत के खत में लिखे हैं उस नाम के बच्चे स्कूल में नहीं पढ़ते.
प्रिंसिपल ब्रदर एंथोनी ने का कि आरोप है कि हिन्दू धर्म के 8 बच्चों को ईसाई बना दिया गया, लेकिन उस नाम का कोई बच्चा यहां नहीं पढ़ता.

उनका कहना है कि 31 अक्टूबर को बच्चों की धर्मांतरण करने की बात कही जा रही है, लेकिन उस दिन रविवार था, इसलिए ऐसा कुछ नहीं हो सकता. सुबह सीबीएसई को सूचना दी गई. इसके बाद जिला प्रशासन को भी सूचना दी गई और दो पुलिसवालों को गेट के बाहर देखा. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

इंस्पेक्टर सुमी देसाई का कहना है कि 50-60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. चार की गिरफ्तारी की गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने कहा कि 4 लोग हिरासत में लिए गए हैं. ऐसी घटना दोबारा न हो इसको सुनिश्चित किया जाएगा. कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि एनसीपीसीआर ने छात्रों के धर्म परिवर्तन के आरोप पर विदिशा कलेक्टर को जांच करने को कहा था लेकिन जांच से पहले भगवा संगठन खुद ही पुलिस और अदालत बन गए. बच्चों के धर्म परिवर्तन को बचाने के नाम पर परीक्षा देते वक्त ही बच्चों पर हमला कर बैठे और उस पर भी गृह मंत्री इधर-उधर की बात करें तो क्या कार्रवाई होगी ये समझना मुश्किल नहीं है.

मध्‍य प्रदेश में 'धर्मांतरण' को लेकर जमकर हंगामा, लोगों ने स्‍कूल पर किया पथराव और तोड़फोड़

Advertisement
Featured Video Of The Day
Prayagraj में Maha Kumbh 2025 के दौरान महानगरी में Maha Nirvani Akhada का अद्भुत प्रवेश