Watch: गोली लगते ही गिर रहे थे लोग... पहलगाम हमले का सबसे खौफनाक वीडियो आया सामने

पहलगाम आतंकी हमले में 25 सैलानी सहित एक स्थानीय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना का नया खौफनाक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो एक सैलानी के कैमरे में कैद हुआ, जो अब सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पहलगाम आतंकी हमले का सबसे खौफनाक वीडियो आया सामने.

Pahalgam Terror Attack Video: पहलगाम आतंकी हमले का सबसे खौफनाक वीडियो अब सामने आया है. यह वीडियो उस दिन वहां घुमने गए एक सैलानी के कैमरे में कैद हुआ है. इस वीडियो में गोली लगते ही लोग गिरते नजर आ रहे हैं. मालूम हो कि 22 अप्रैल को जिस समय सैलानी 'मिनी स्विट्जरलैंड' कही जाने वाली बैसरन घाटी में अपनी छुट्टियां मना रहे थे, तभी आतंकियों ने गोलीबारी करते हुए 26 लोगों की हत्या कर दी.

यह वीडियो अभी तक सबसे खतरनाक

आतंकियों की गोलीबारी के कई वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं. लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है, वो अभी तक का सबसे खौफनाक बताया जा रहा है. इस वीडियो में आतंकियों की गोलीबारी से सैलानी जमीन पर गिरते हुए नजर आ रहे हैं. 

एक दूसरा वीडियो भी आया सामने, गोली चलते भागते दिख रहे लोग

पहलगाम हमले का एक और खौफनाक वीडियो सामने आया है. 28 सेकेंड के इस वीडियो में बैसरन घाटी के मैदान में पर्यटकों के बीच आतंकवादी के आने और फायरिंग करने की तस्वीरें नजर आ रही है. जिस वक्त आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू की, तब वहां मौजूद लोग खुद को बचाने की कोशिश में इधर-उधर भागते नजर आए. 

अंधाधुंध गोलीबारी में हुई थी 26 लोगों की मौत

बताते चले कि आतंकियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में लोगों (ज्यादातर पर्यटक) पर अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं. इस कायराना आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. मृतकों में एक नेपाली नागरिक भी शामिल है. इस हमले की जिम्मेदारी 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' ने ली, जो प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा है.

Featured Video Of The Day
Preet Vihar Hookah Bar Firing: दिल्ली में बार के बाहर Security Guards पर फायरिंग