भारत में 24 घंटे में 1500 से अधिक कोरोना के मामले आए सामने, पिछले 146 दिनों में सबसे अधिक

देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,590 नए मामले सामने आए हैं. जो पिछले 146 दिन में सबसे ज्यादा हैं. इसके बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 8,601 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में तीन और कर्नाटक, राजस्थान एवं उत्तराखंड से एक-एक मरीज की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,824 हो गई है.

आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.23 प्रतिशत दर्ज की गई. इसके साथ ही भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,47,02,257 हो गई है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.79 प्रतिशत दर्ज की गई है.

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,62,832 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी दर्ज की गई है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.
 

Featured Video Of The Day
Saiyaara Box Office: 400cr की कमाई, फिर भी क्यों छिपे हैं Hero-Heroine? Mohit Suri ने बताई वजह
Topics mentioned in this article