मनी लांड्रिंग मामला : ED ने पत्रकार राणा अयूब को विदेश जाने से रोका, एयरपोर्ट पर ही की गई पूछताछ

ईडी ने इस साल की शुरुआत में बैंक में जमा 1.77 करोड़ रुपये से अधिक की राणा अयूब की राशि अस्थायी रूप जब्त कर ली थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
समझा जाता है कि राणा अयूब को एक अप्रैल को ईडी के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है
मुंबई/नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा पत्रकार राणा अयूब के खिलाफ जारी ‘लुक आउट सर्कुलर' के मद्देनजर उन्हें मंगलवार को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने विदेश रवाना होने से रोक दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.केंद्रीय जांच एजेंसी अयूब (37) के खिलाफ धन शोधन के एक मामले में उनसे पूछताछ करना चाहती है और उनका बयान दर्ज करना चाहती है. अधिकारियों ने बताया कि पत्रकार लंदन के लिए उड़ान भरने को लेकर  मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचीं, लेकिन आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया.इसके तुरंत बाद, ईडी की एक टीम ने एयरपोर्ट पर ही राणा अयूब से पूछताछ की और उन्हें जांच में शामिल होने के लिए कहा.

समझा जाता है कि अयूब को एक अप्रैल को ईडी के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है.अधिकारियों ने कहा कि ईडी ने पूर्व में उन्हें समन भी जारी किया था. गौरतलब है कि एजेंसी ने इस साल की शुरुआत में बैंक में जमा 1.77 करोड़ रुपये से अधिक की उनकी राशि अस्थायी रूप जब्त कर ली थी.अयूब के खिलाफ, कोविड-19 राहत के लिए रकम दान देने वालों से 2020-21 में उनके द्वारा प्राप्त किये गए अंशदान में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले के संबंध में यह कार्रवाई की गई थी.

हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि अयूब ने नोटिस का अनुपालन नहीं किया और एजेंसी नहीं चाहती कि वह देश छोड़कर जाएं क्योंकि इससे जांच में और बाद में अदालत में आरोप पत्र दाखिल करने में देरी हो सकती है.अयूब ने घटना के बारे में ट्वीट किया है.उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘मुझे आज भारतीय आव्रजन पर रोक दिया गया, जब मैं पत्रकारों को डराने-धमकाने के विषय पर आईसीएफजे में अपना भाषण देने के लिए लंदन की अपनी उड़ान में सवार होने वाली थी.इसके बाद, भारतीय लोकतंत्र पर जर्नलिज्म फेस्ट को संबोधित करने के लिए मेरा इटली जाने का कार्यक्रम था.''

- ये भी पढ़ें -

* "BJP समर्थकों को धमकाओ, वोट डालने न निकलें..." : कैमरे में अपने कार्यकर्ताओं से बोले TMC MLA
* "जब विधानसभा में सीएम योगी ने अखिलेश यादव से मुस्कुराकर मिलाया हाथ, देखें Video
* "व्हीलचेयर पर बैठी महिला यात्री की तलाशी के लिए कपड़े उतरवाए, CISF कर्मी सस्पेंड

पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा, भिड़ते नजर आए TMC और BJP विधायक

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Goa Nightclub Fire News: भारत लाने के बाद लूथरा भाइयों की पहली तस्वीर | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article