"मोदी सरकार रक्षा बजट कम करने के बहाने ढूंढ़ रही है" : 'अग्निपथ योजना' पर तेजस्वी यादव ने कहा

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर कम अवधि की अस्थायी सेवा की हुई एक बड़ी आबादी 22 वर्ष की आयु में फिर बेरोजगार हो जाएगी. क्या इससे देश में क़ानून व्यवस्था संबंधित समस्या उत्पन्न नहीं होगी?

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार युवाओं के साथ भी यूज एंड थ्रो की शोषणकारी नीति अपनाने पर तुली है
पटना:

केंद्र सरकार (Central Government) ने मंगलवार को सशस्त्र बलों के लिए 'अग्निपथ' नामक एक नई भर्ती योजना लॉन्च की है. इसमें युवाओं की भर्ती 4 साल के लिए की जाएगी. इसे लेकर अब विपक्षी नेताओं से लेकर युवा तक सवाल उठा रहे हैं. वहीं बिहार में कई जगह सरकार की इस योजना के विरोध में प्रदर्शन भी हुए. अब इसको लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

तेजस्वी ने बयान जारी करते हुए कहा कि सरकारी नौकरियों में ठेकेदारी प्रथा के तहत संविधान प्रदत्त आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है. इसमें संविधान की कहीं कोई बाध्यता नहीं है इसलिए ठेके की नियुक्तियों में आरक्षण भी लागू नहीं होगा. रेलवे और लेटरल एंट्री में ऐसा ही हो रहा है. अग्निपथ योजना के तहत भाजपा और संघ अपने अनुषांगिक संगठनों के तंग विचारों एवं घृणा से लैस लोगों व फ्रिंज तत्व को सरकारी खर्चे पर ट्रेनिंग दिलाने को आतुर है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि अगर देश के सबसे बड़े नियोक्ताओं “भारतीय रेलवे व भारतीय सेना” में भी नौकरियां ठेके एवं सिविल सेवा में लेटरल एंट्री के नाम पर दी जाने लगेंगी तो देश के शिक्षित युवा क्या करेंगे? क्या चार साल के लिए ठेके पर सेना में नियुक्त होने वाले जवानों में अनुशासन, समर्पण और अपनी रेजिमेंट, बटालियन अथवा पलटन की इज्जत के लिए जान पर खेलने का जोश, जुनून और जज़्बा पैदा हो पाएगा? 18 वर्ष की उम्र में संविदा पर नौकरी पाकर 22 वर्ष की आयु में युवा रिटायर हो जाएंगे? इससे उनकी शिक्षा प्रभावित होगी. इस सेवा में 4 साल कार्यरत रहने और 22 वर्ष की उम्र में जबरन सेवानिवृत्ति के बाद क्या वो दुबारा पढ़ाई कर पाएंगे? 

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर कम अवधि की अस्थायी सेवा की हुई एक बड़ी आबादी 22 वर्ष की आयु में फिर बेरोजगार हो जाएगी. क्या इससे देश में क़ानून व्यवस्था संबंधित समस्या उत्पन्न नहीं होगी? मोदी सरकार को रेलवे, सेना और देश की सुरक्षा को तो कम से कम बाज़ारवादी नीतियों से अछूता रखना चाहिए. देश पर खतरा लगातार बढ़ रहा है पर मोदी सरकार इससे बेफिक्र हो अग्निपथ योजना के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, स्थायी सैनिकों के भत्ते और रक्षा बजट कम करने के बहाने ढूंढ़ रही है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार युवाओं के साथ भी यूज एंड थ्रो की शोषणकारी नीति अपनाने पर तुली है. यह पहली 'सरकारी' नौकरी बहाली होगी जिसमें बेरोजगार होने की 75% गारंटी है, और 4 साल बाद 25% चुने हुए नियमित सैनिक बनने के लिए भाई भतीजावाद, जातिवाद, घूसखोरी और क्षेत्रवाद का खेल होने की भी पूरी गारंटी है. क्या देश के प्रतिभाशाली युवा पढ़ाई और 4 वर्षों की संविदा नौकरी भविष्य में भाजपा सरकार के पूँजीपति मित्रों के व्यावसायिक ठिकानों की रखवाली के लिए करेंगे? हम बेरोजगार युवाओं के संघर्ष में साथ है. बेरोजगारी हटाना हमारा मुख्य उद्देश्य है. जब युवा के हाथ में नियमित नौकरी होगी तभी देश खुशहाल होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें:

* ""सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की नई स्कीम 'अग्निपथ' का विरोध तेज, जानें 10 बातें
* ''अग्निपथ योजना' में युवाओं के साथ महिलाओं को भी मिलेगा देश की सेवा का मौका: संदीप सिंह
* ""सेना की गरिमा के साथ समझौता..." : अग्निपथ' योजना को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना

तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर वार, बोले- चोरी से आई चोर सरकार

Featured Video Of The Day
UP Assembly News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में थूक कांड, स्पीकर ने नाम क्यों नहीं बताया | Satish Mahana