लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद अब तैयारी मोदी 3.0 की हो रही है. नरेंद्र मोदी अगले प्रधानमंत्री के तौर पर आगामी 8 जून को एक बार फिर शपथ लेंगे, यह उनका तीसरा कार्यकाल होगा. लेकिन उनका तीसरा कार्यकाल पहले के दो कार्यकाल से कई मायनों में अलग है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इस बार चुनाव में पूर्ण बहुमत से 32 सीट पीछे रह गई है. इस बार उसे 240 सीटें ही मिली हैं. ऐसे में अब मोदी 3.0 में बीजेपी के लिए एनडीए के अन्य सहयोगी दलों मौजूदगी बेहद अहम है. और इस बात का अंदाजा अब एनडीए के तमाम घटक दलों को भी है.
यही वजह है कि एनडीए के घटक दल मोदी 3.0 में बीजेपी के सामने सरकार में शामिल होने से पहले अपनी अलग-अलग मांग रख रहे हैं. सूत्रों के अनुसार इस लिस्ट में सबसे ऊपर जनता दल यूनाइटेड है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एनडीए के छोटे बड़े घटक दलों की तरफ से किस तरह की मांग रखी जा रही है.
हर चार सांसद पर एक मंत्री पद चाहते हैं नीतीश कुमार
सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रमुख नीतीश कुमार ने मोदी 3.0 को अपना समर्थन दे दिया है. लेकिन समर्थन देने की शर्त ये रखी गई है कि उन्हें अपने हर चार सांसद पर एक मंत्री पद चाहिए. साथ ही JDU ने वित्त, कृषि और रेल मंत्रालय भी मांगा है. आपको बता दें कि इस आम चुनाव में JDU को कुल 12 सीटों पर जीत मिली है.
JDS ने भी मांगा मंत्री पद - सूत्र
खबरों के अनुसार जनता दल सेक्युलर (JDS) ने भी एनडीए गठबंधन के तहत बीजेपी को समर्थन करने के लिए अपनी शर्त रखी है. सूत्रों के अनुसार JDS ने अपने दो सांसदों पर दो मंत्रालय की मांग की है. JDS ने अपने दो सांसदों के आधार पर जिन दो मंत्रालय की मांग की है उनमें एक स्वास्थ्य और दूसरा कृषि मंत्रालय है. आपको बता दें JDS ने इस बार तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें से उसे दो सीटों पर जीत हासिल हुई है.
चंद्रबाबू नायडू ने भी मंत्रालय की रखी थी मांग
बुधवार को खबर आ रही थी कि टीडीपी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने बीजेपी को समर्थन देने के लिए अपनी कुछ शर्तें रखी हैं. नायडू के मुताबिक उन्हें अपने हर तीन सांसद पर एक मंत्रालय की मांग की थी. साथ ही वो लोकसभा में अपनी पार्टी का अध्यक्ष चाहते हैं. हालांकि, इस खबर के आने के कुछ देर बाद ही चंद्रबाबू नायडू ने ये साफ कर दिया था कि उन्होंने एनडीए की सरकार बनाने के लिए बीजेपी के सामने कोई शर्त नहीं रखी है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवेसना ने भी एनडीए सरकार के तहत बीजेपी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है. सूत्रों के अनुसार अपने समर्थन के लिए एकनाथ शिंदे ने बीजेपी से केंद्र सरकार में एक कैबिनेट और दो राज्यमंत्री बनाए जाने की मांग की है. हालांकि, इसे लेकर शिवसेना की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.