मोबाइल रिचार्ज के दाम फिर बढ़ेंगे! Airtel के ग्राहकों को सबसे पहले लग सकता है झटका

भारती एयरटेल के भारत और दक्षिण एशिया के लिए प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गोपाल विट्टल ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि 2022 में शुल्क दरें बढ़ेंगी. हालांकि ऐसा अगले तीन-चार महीनों में नहीं होगा."

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
नवंबर, 2021 में एयरटेल ने सबसे पहले मोबाइल और सेवाओं की दरों में 18 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत की वृद्धि की थी.
नई दिल्ली:

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का मानना है कि वर्ष 2022 में भी मोबाइल कॉल और सेवाओं की दरों में बढ़ोतरी होगी. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि एयरटेल शुल्क वृद्धि में आगे रहने में हिचकिचाहट नहीं दिखाएगी. कंपनी का इरादा प्रति ग्राहक औसत राजस्व (एआरपीयू) को 200 रुपये पर पहुंचाने का है. नवंबर, 2021 में एयरटेल ने सबसे पहले मोबाइल और सेवाओं की दरों में 18 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत की वृद्धि की थी.

56 दिन तक डेली 2GB डाटा और OTT सब्सक्रिप्शन देते हैं Jio, Airtel और Vi के ये रीचार्ज प्लान

भारती एयरटेल के भारत और दक्षिण एशिया के लिए प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गोपाल विट्टल ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि 2022 में शुल्क दरें बढ़ेंगी. हालांकि ऐसा अगले तीन-चार महीनों में नहीं होगा. अभी सिम मजबूती और वृद्धि में तेजी लौटने का इंतजार है. मुझे उम्मीद है कि अगले दौर की शुल्क बढ़ोतरी होगी. हालांकि, यह प्रतिद्वंद्वियों द्वारा तय की जानी है. पूर्व की तरह हम इस बार भी शुल्क वृद्धि की अगुआई करने में हिचक नहीं दिखाएंगे.''

कंपनी के तिमाही नतीजों की घोषणा के समय उन्होंने विश्लेषकों के सवाल पर यह बात कही. भारती एयरटेल का दिसंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 2.8 प्रतिशत घटकर 830 करोड़ रुपये रहा है. तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत आय 12.6 प्रतिशत बढ़कर 29,867 करोड़ रुपये रही है.

मोबाइल चलाने में बिजी था शख्स, चलते-चलते मेट्रो ट्रैक पर जा गिरा और फिर... - देखें Video

विट्टल ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि हमारा एआरपीयू 2022 में ही 200 रुपये पर पहुंच जाएगा. अगले कुछ साल में हम इसके 300 रुपये पर पहुंचने की उम्मीद करते हैं.' दिसंबर 2021 तिमाही में एयरटेल के भारत में 4जी ग्राहकों की संख्या सालाना आधार पर 18.1 प्रतिशत बढ़कर 19.5 करोड़ हो गई है. एक साल पहले की समान तिमाही में यह संख्या 16.56 करोड़ थी.

भारत में एयरटेल के नेटवर्क पर प्रति ग्राहक डेटा का इस्तेमाल 11.7 प्रतिशत बढ़कर 16.37 गीगाबिट (जीबी) से 18.28 जीबी हो गया है. विट्टल ने कहा कि कंपनी उपकरण अद्यतन, नेटवर्क और क्लाउड कारोबार पर 30 करोड़ डॉलर (2,250 करोड़ रुपये) खर्च करेगी.

Budget 2022: बजट भाषण में टेलीकाम सेक्टर को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री ने कही ये बात

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश