खरीद-फरोख्‍त की आशंका के बीच झारखंड के सत्तासीन गठबंधन के विधायकों को ले जाया गया रायपुर

झारखंड इस समय सियासी संकट के दौर से गुजर रहा है. विपक्षी पार्टी बीजेपी ने राज्‍य के सीएम हेमंत सोरेन को लाभ के पद मामले में विधानसभा से अयोग्‍य घोषित करने की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

झारखंड के सत्‍तारूढ़ दल के विधायकों को रायपुर शिफ्ट किया जा रहा है

झारखंड में मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम के चलते विधायकों को 'तोड़े जाने' की आशंका बढ़ रही है. ऐसे में सत्‍तारूढ़ झामुमो-कांग्रेस गठबंधन के विधायकों को छत्‍तीसगढ़ के रायपुर ले जाया गया. छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी दल कांग्रेस के नेताओं ने बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस के लगभग 32 विधायक आज शाम विशेष विमान से रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचे, इनमें कांग्रेस के 17 विधायक शामिल हैं. 

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि विधायकों के रायपुर पहुंचने के बाद सुरक्षा के साथ बसों में उन्हें नवा रायपुर स्थित मेफेयर रिसॉर्ट के लिए रवाना किया गया. विधायकों के साथ छत्तीसगढ़ के स्थानीय नेता भी मौजूद थे.गौरतलब है कि झारखंड इस समय सियासी संकट के दौर से गुजर रहा है. विपक्षी पार्टी बीजेपी ने राज्‍य के सीएम हेमंत सोरेन को लाभ के पद मामले में विधानसभा से अयोग्‍य घोषित करने की मांग की है.

सूत्रों ने बताया कि सोरेन की पार्टी ने आशंका जताई है कि बीजपी मौजूदा संकट का फायदा उठा सकती है और चुनी हुई सरकार को अपदस्‍थ करने के लिए सत्‍ताधारी गठबंधन के विधायकों को 'लुभाने' की कोशिश कर सकती है. मंगलवार दोपहर विधायकों को दो बसों में सोरेन के आवास से निकलकर रांची एयरपोर्ट की ओर जाते हुए देखा गया.सूत्रों ने यह भी बताया कि विधायकों को रायपुर ले जाने के लिए फ्लाइट बुक की गई है.(भाषा से भी इनपुट)

Advertisement

* "यह 'बच्चा चोर पार्टी' के लोग हमें क्यों अंगुली दिखा रहे हैं..." : दिल्ली विधानसभा में गरजे मनीष सिसोदिया
* "लगता है, सत्ता के नशे में डूब गए..." : शराब नीति को लेकर अण्णा हज़ारे ने दिल्ली के CM केजरीवाल को लताड़ा
* सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड सचिन विश्नोई अज़रबैजान में हिरासत में लिया गया

Advertisement

मनीष सिसोदिया बोले, " मोदी जी मुझे गिरफ्तार कराना चाहते हैं इसलिए मेरे पीछे CBI लगा दी है"

Advertisement
Topics mentioned in this article