यूक्रेन के कीव में गोली लगने से घायल हरजोत के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी : विदेश मंत्रालय

हरजोत के बारे में पूछे गए सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा, 'हमें मामले की जानकारी है. वे (हरजोत) कीव के अस्पताल में हैं. उनके इलाज का खर्चा सरकार उठाएगी, उनको उचित समय पर सुरक्षित लाया जाएगा.'

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा, 'हरजोत को उचित समय पर सुरक्षित लाया जाएगा'
नई दिल्‍ली:

Russia Ukraine Conflict: विदेश मंत्रालय ने कहा है कि युद्ध प्रभावित यूक्रेन में गोली लगने से घायल हरजोत सिंह के इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अरिंदम बागची ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान यह बात कही.  गौरतलब है कि यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस औऱ यूक्रेनी सेना के बीच भीषण युद्ध के बीच भारतीय छात्र हरजोत सिंह (Harjot Singh) गोली लगने से घायल हो गए हैं. हालांकि राहत की बात है कि हरजोत की हालत खतरे से बाहर है और इस वक्‍त हॉस्पिटल में हैं.  

हरजोत के बारे में पूछे गए सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा, 'हमें मामले की जानकारी है. वे (हरजोत) कीव के अस्पताल में हैं. उनके इलाज का खर्चा सरकार उठाएगी, उनको उचित समय पर सुरक्षित लाया जाएगा.' बागची ने कहा, 'हमारी एंबेसी उनके संपर्क में है. वहां जाने की कोशिश भी कर रहे हैं लेकिन जा पाएंगे या नहीं कह सकते हैं. अस्पताल में हैं और सुरक्षित हैं.सुमी में बर्फ़ में फंसे छात्रों के वीडियोज़ आने से जुड़े सवाल पर उन्‍होंने कहा, 'ये लड़ाई वाला इलाक़ा है. हम सीधे तौर पर कुछ नहीं कर सकते. हम यूनिवर्सिटी और कोआर्डिनेटर्स के ज़रिए कोशिश कर रहे हैं. तब तक ये एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते रहें, साथ रहें.'

गोली लगने के कारण यूक्रेन के अस्‍पताल में भर्ती हरजोत के माता-पिता, बेटे की सुरक्षित वापसी चाहते हैं. हरजोत की मां ने कहा कि अस्पताल आने के चार दिन बाद यानी बेटे को होश आया और उसे पता चला कि वो अस्पताल में भर्ती है. तब उसे डॉक्टरों ने बताया कि उसे गोली लगी थी, जो निकाल दी गई हैं. फिर बुधवार दोपहर यानी 2 मार्च को उसने घर फोन किया और डॉक्टर के फोन से भी उनके पास कॉल आया था.  पिता केसर सिंह ने कहा कि 26 फरवरी के बाद से बेटे से कोई संपर्क नहीं था जबकि पहले उसका एक दिन में दो बार फोन जरूर आता था, लेकिन एक भी कॉल न आने से वो लोग परेशान हो गए. तब दो मार्च को ये फोन आया कि जब वो मेट्रो पर सवार होने जा रहा था तो किसी ने गोली मारी, लेकिन ये नहीं पता कि किसने ये हमला किया. केसर का कहना है कि उनके बेटे का कहना है कि यूक्रेनी सुरक्षाकर्मी किसी भी भारतीय को ट्रेन में सवार नहीं होने देंगे. उसे एक गोली छाती में, एक हाथ में और दो पैर में लगी हैं. 

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* अशनीर ग्रोवर अब कर्मचारी, निदेशक, संस्थापक नहीं, उनका परिवार गड़बड़ियों में था शामिल, BharatPe का आरोप
* 31 फ्लाइट्स 8 मार्च तक 6300 से अधिक भारतीयों को यूक्रेन से लाएंगी भारत : रिपोर्ट
* शार्प शूटरों और दिल्ली पुलिस के बीच जबर्दस्त मुठभेड़, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बाहरी उत्तरी जिला

Advertisement

VIDEO: यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच अर्थव्यवस्था पर असर, लोगों को जरूरी सामान की हो रही किल्लत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sriram Krishnan News: कौन हैं श्रीराम कृष्णन, जिन्‍हें Donald Trump ने सौंपी AI की कमान | America