आज दिल्ली वासियों को गर्मी से राहत की उम्मीद, मौसम विभाग ने आंधी के साथ बारिश की जताई संभावना

आईएमडी के मुताबिक 23 और 24 मई को पश्चिम बंगाल और सिक्किम के इलाकों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
राजधानी दिल्ली में आज बारिश की संभावना है.
नई दिल्ली:

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है. उत्तरी दिल्ली और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बुरारी, मॉडल टाउन, करावल नगर, लोनी देहात और हिंडन के अलग-अलग इलाकों और आसपास के क्षेत्रों में 30 से 50 किमी/घंटा की गति से हल्की बारिश और तेज हवाएं चलेंगी. आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ में बदलाव के कारण चिलचिलाती गर्मी से राहत और तापमान में गिरावट आने की संभावना है.

आईएमडी के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में एक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव है, जिसे उत्तर पूर्व भारत क्षेत्र और उत्तर पूर्व राजस्थान के मैदानी इलाकों में आने की भविष्यवाणी की गई है. उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली में हल्की बारिश और बादल छाए रहने का अनुमान जताया जा रहा है.

उन्होंने कहा, "1-2 सेमी बारिश होने से 4-5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिर सकता है. 24-25 मई को दिल्ली-एनसीआर में गरज और बिजली गिरने का अनुमान है."

दिल्ली में गर्मी का टॉर्चर, कई हिस्सों में पारा 46 डिग्री के पार, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

हालांकि पिछले दो दिनों से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में लू जैसी स्थिति बनी हुई है. तापमान में मामूली वृद्धि होगी, लेकिन बादल घिरे रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

वैज्ञानिक ने कहा, "इस दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हिमाचल से जुड़े पंजाब के इलाकों और उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना है. 24 और 25 मई को दिल्ली एनसीआर में भी आंधी और बिजली गिरेगी."

आईएमडी ने यह भी भविष्यवाणी की है कि 23 और 24 मई को पश्चिम बंगाल और सिक्किम के इलाकों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

Advertisement

मौसम विभाग ने बिहार में ‘येलो अलर्ट' जारी किया, 26 मई तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान

राजस्थान में आगामी दिनों में आंधी, मेघ गर्जन और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना

Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अपनी धरती से प्यार करने वाले अमेरिकी कबीले के सरदार सिएटल का ख़त पढ़ा है आपने?