"राजद और जदयू का विलय नहीं होगा" : नीतीश कुमार ने तमाम कयासबाजियों पर लगाया विराम

नीतीश कुमार के तेजस्वी यादव को भविष्य का नेता बताने के बाद तो यह लगने लगा कि नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले बिहार की सत्ता तेजस्वी यादव को सौंप सकते हैं और राजद में जदयू का विलय कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नीतीश कुमार ने साफ किया है कि जदयू और राजद का विलय नहीं होगा.

लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विलय की खबरें पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में थीं लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन सभी चर्चाओं पर अब विराम लगा दिया है. जदयू विधानमंडल की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा, "राजद और जदयू के विलय की न तो जरुरत है और न प्रस्ताव. हां, 2015 में जरूर इस बात पर मैं गंभीर था, लेकिन अब ऐसा कुछ भी नहीं है."

आपको बता दें कि राजद और जदयू की सरकार दोबारा बनने के बाद से यह चर्चा आम थी कि राजद और जदयू का विलय हो जाएगा. कयासों को बल तब और मिला, जब नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी नेताओं से मिलने लगे. इसके साथ ही नीतीश कुमार के तेजस्वी यादव को भविष्य का नेता बताने के बाद तो यह लगने लगा कि नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले बिहार की सत्ता तेजस्वी यादव को सौंप सकते हैं और राजद में जदयू का विलय कर सकते हैं.

इन कयासबाजियों को बल भाजपा के बड़े नेताओं की तरफ से भी मिला. बिहार भाजपा के बड़े नेता जदयू के राजद में विलय की लगातार घोषणा करने लगे. इसको लेकर जदयू की तरफ से कई बार स्पष्टीकरण भी दिया गया लेकिन लोगों को भरोसा नहीं हो रहा था. अब नीतीश कुमार के इस बारे में साफ इंकार के बाद स्पष्ट हो गया है कि जदयू और राजद का विलय नहीं होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

देश के 10 सबसे वायु प्रदूषित शहरों में 9 बिहार के, कहीं आपका शहर भी तो नहीं? 
"हम हर हाल में पॉजिटिव रहेंगे", 'पठान' में दीपिका के कपड़ों पर हो रहे बवाल के बीच शाहरुख खान का मैसेज
"अब भी नागरिकों की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए जाते हैं", अभिव्यक्ति की आजादी पर बोले अमिताभ बच्चन
'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान किसान के घर रुके राहुल गांधी, मशीन से काटा चारा
अन्य देशों की तुलना में भारत में पेट्रोल की कीमतें सबसे कम : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी
चीन से झड़प के कुछ दिन बाद अग्नि-V मिसाइल का सफल परीक्षण, बीजिंग तक मार करने में सक्षम

Advertisement

Featured Video Of The Day
Luxury Cruise में फैला ऐसा वायरस कि बीच समंदर मच गया कोहराम | Norovirus | NDTV India
Topics mentioned in this article