पराली प्रबंधन को लेकर पर्यावरण मंत्रालय में बैठक, वायु गुणवत्ता में सुधार पर हुई चर्चा

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि समन्वित कार्रवाईयों से क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

किसान फसल कटने के बाद खेतों में बचे पराली को जला देते हैं, जिससे वायु प्रदूषण काफी बढ़ जाता है. इसी के प्रबंधन को लेकर पर्यावरण मंत्रालय में एक बैठक की गई. जिसमें एनसीआर राज्यों, एनसीटीडी और पंजाब की कार्य योजनाओं के कार्यान्वयन की स्थिति पर चर्चा हुई.

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री ने पंजाब में सीआरएम के कम उपयोग और बायो-डीकंपोजर के अनुप्रयोग पर चिंता व्यक्त की. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि समन्वित कार्रवाईयों से क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार होगा.

इसको लेकर ​पूसा डीकंपोजर एप्लिकेशन पर MoA&FW द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

हिमाचल चुनाव के लिए बीजेपी के 62 उम्मीदवार घोषित, पूर्व CM धूमल नहीं लडेंगे चुनाव

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025: Samson के नहीं चुने जाने पर उठे सवाल, Karun Nair को भी टीम में जगह नहीं