मेरठ की सना को पाकिस्तानी सैनिकों ने क्यों बॉर्डर से लौटाया, जानिए वजह

सना ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि वीजा अवधि समाप्त होने के कारण उसे भारत छोड़ने के लिए कहा गया था. उन्होंने दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास से वीजा प्रक्रिया पूरी करने के बाद वाघा सीमा से वापस जाने का प्रयास किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पाकिस्तान के एक व्यक्ति के साथ ब्याही और अपने दो बच्चों के साथ 45 दिन के वीजा पर पाकिस्तान से मेरठ जिले के सरधना आयी एक महिला को वाघा सीमा के रास्ते अपनी ससुराल जाने से रोक दिया गया. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मेरठ के सरधना क्षेत्र की निवासी सना और अपने दो बच्चों के साथ 45 दिन के वीजा पर पाकिस्तान से भारत आई थी. वह गत 24 अप्रैल को वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान लौट रही थी, मगर उसे प्रवेश से वंचित कर दिया गया.

सना के परिजन ने शनिवार शाम को बताया कि सना के पास भारतीय पासपोर्ट है. इसलिए उसे पाकिस्तान में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने सना से कहा कि उसके दोनों बच्चे पाकिस्तान जा सकते थे क्योंकि वे पाकिस्तानी नागरिक हैं. लेकिन सना ने बच्चों को अपने बिना भेजने से इनकार कर दिया.

सना ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि वीजा अवधि समाप्त होने के कारण उसे भारत छोड़ने के लिए कहा गया था. उन्होंने दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास से वीजा प्रक्रिया पूरी करने के बाद वाघा सीमा से वापस जाने का प्रयास किया. सना के मुताबिक उसके पति और ससुराल वाले सीमा के दूसरी तरफ इंतजार कर रहे थे, लेकिन वह उनसे मिल भी नहीं सकी.

Advertisement

सना ने कहा, ‘‘मेरे बच्चे लगातार अपने पिता के पास जाने की जिद कर रहे थे, लेकिन मुझे निराश होकर लौटना पड़ा. बच्चों को मुझसे अलग करना संभव नहीं है.''

Advertisement

मेरठ के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला ने इस मामले में अब तक स्थानीय थाने से संपर्क किया है. उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई नई जानकारी सामने आती है तो उसका संज्ञान लिया जाएगा.''
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: सिंधु जल संधि निलंबन से पाकिस्तान पर कितना पड़ेगा असर? AK Bajaj ने बताया