"आप हमारे ऑक्सीजन, सपोर्ट करिए वरना...": 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' से पहले मीडिया से बोले खरगे

विपक्षी नेताओं पर ED और CBI के रेड पर उन्होंने कहा एजेंसियों का उपयोग करके विपक्ष के नेताओं को टारगेट किया जा रहा है. नेताओं के साथ साथ उनके रिश्तेदारों को भी टारगेट किया जा रहा है.कांग्रेस अध्यक्ष ने राम मंदिर के उद्घाटन के लिए मिले न्यौते पर बताया की उन्हें  राम मंदिर का निमंत्रण मिला है. इसपर वह कुछ दिनों में फैसला लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को पार्टी ऑफिस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, 14 जनवरी से राहुल गांधी के नेतृत्व में यह यात्रा मणिपुर से शुरू होकर मुंबई में खत्म होगी. भारत जोड़ो न्याय यात्रा जिस प्रदेश से गुजर रही है, वहां के प्रदेश अधिकारियों से बातचीत की गई है.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान, भारत जोड़ों न्याय यात्रा का लोगो और नारा लॉन्च किया गया. खरगे ने मीडिया के महत्व पर जोर देते हुए कहा, आप लोग (मीडिया) हमारे लिए ऑक्सीजन की तरह है. हमें आपका साथ जरूरी है नहीं तो हमारी पार्टी खत्म हो जाएगी".

उन्होंने बताया कि, भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा और संवाद करेंगे. जैसा पहले भारत जोड़ो यात्रा में हुआ था. हमने इस यात्रा में इंडिया गठबंधन के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया है. इस यात्रा से भारत जोड़ो यात्रा जैसी ही सफलता की उम्मीद है.

Advertisement

विपक्षी सांसदों के निलंबन पर क्या बोले खरगे? 
प्रधानमंत्री के लक्षद्वीप दौरे की फोटो को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना.उन्होंने कहा प्रधानमंत्री सब जगह जाते है. लेकिन मणिपुर अभी तक नहीं गए. क्या वह देश का हिस्सा नहीं है? संसद में विपक्षी सांसदों के निलंबन पर खरगे ने कहा, हमने संसद में अपनी बात रखने की कोशिश की, लेकिन सरकार ने बात नहीं करने दिया. सबसे मज़ेदार बात है की जो शांत थे उन्हें भी सस्पेंड कर दिया गया और जो खड़े हुए उन्हे पर सस्पेंड कर दिया.

Advertisement

विपक्षी नेताओं पर ED और CBI के रेड पर उन्होंने कहा एजेंसियों का उपयोग करके विपक्ष के नेताओं को टारगेट किया जा रहा है. नेताओं के साथ साथ उनके रिश्तेदारों को भी टारगेट किया जा रहा है.कांग्रेस अध्यक्ष ने राम मंदिर के उद्घाटन के लिए मिले न्यौते पर बताया की उन्हें  राम मंदिर का निमंत्रण मिला है. इसपर वह कुछ दिनों में फैसला लेंगे.

Advertisement

राहुल गांधी के नेतृत्व में मणिपुर से महाराष्ट्र तक की यात्रा 14 जनवरी से शुरू होगी और यह 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इसमें शामिल लोग बसों से और पैदल यात्रा भी करेंगे.

Advertisement

ये भी पढे़ं:-
हवा में उड़ा फ्लाइट का दरवाजा तो डर-सहम गए यात्री; Video में कैद हुईं डरावनी तस्वीरें

Featured Video Of The Day
इंटरनेशनल स्कूलों का इतना क्रेज क्यों? देखिए ये EXCLUSIVE Report | NDTV India
Topics mentioned in this article