वृंदावन के महंत को अलकायदा से मिली जान से मारने की धमकी, हिन्दू राष्ट्र घोषित करने को मांग उठाई थी

खुद को श्री शंकराचार्य सनातन दशनाम, अखाड़ा श्रीमठ महेश्वर धाम, वृन्दावन का महंत बताने वाले धर्मेंद्र गिरि गोस्वामी ने कहा है कि उन्हें अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति ने खुद को ''अलकायदा'' से जुड़ा हुआ बताया है. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
महंत ने कहा कि धमकी देने वाले ने खुद काे अलकायदा से जुड़ा बताया है. (फाइल)
मथुरा (उप्र):

मथुरा (Mathura) जिले के वृन्दावन में रहने वाले एक आश्रम के महंत ने दावा किया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को ''अलकायदा'' से जुड़ा हुआ बताते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने रविवार को बताया कि उन्होंने अप्रैल माह में भी कुछ इसी प्रकार की शिकायत की थी. तब भी मामला दर्ज किया गया था, लेकिन ताजा मामला शनिवार रात का है. 

खुद को श्री शंकराचार्य सनातन दशनाम, अखाड़ा श्रीमठ महेश्वर धाम, वृन्दावन का महंत बताने वाले धर्मेंद्र गिरि गोस्वामी ने कहा है कि उन्हें अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति ने खुद को ''अलकायदा'' से जुड़ा हुआ बताया है. 

तहरीर में यह भी कहा गया है कि फोन करने वाले व्यक्ति ने हिंदू राष्ट्र की मांग और नुपुर शर्मा के समर्थन से दूर रहने की धमकी दी. साथ ही उसने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री की भी हत्या करने की धमकी दी. 

Advertisement

गोस्वामी का कहना है कि एक दिन पहले उन्होंने अपने खून से प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित कर देने की मांग की थी. इससे पूर्व वह भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान पर भी समर्थन जाहिर कर चुके हैं. इसलिए उन्हें इस प्रकार की धमकियां मिल रही हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भारतीय दंड विधान की धारा 295 (ए) व 507 के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है. अभी तक मिले संकेतों के मुताबिक यह कॉल बेंगलुरु से की गई है. वास्तविक जानकारी जांच पूरी होने पर मिलेगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः

* Video:मथुरा में प्रदशर्नकारियों और पुलिस के बीच फंसी जिंदगी, बच्चे को सीने से लगाकर जान बचाते दिखा शख्स
* "ज्ञानवापी या मथुरा देने से समस्या हल हो सकती है तो दे देना उचित", NDTV से बोले नजीब जंग
* "सैफई, अमेठी से नहीं, काशी और मथुरा से है यूपी की पहचान": निवेशक सम्‍मेलन में यूपी के मंत्री नंदगोपाल नंदी

Advertisement

नजीब जंग ने NDTV से कहा, 'हिंदुस्तान की अखंडता रहना जरूरी'

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन अब कर सकेगा रूस के भीतर अमेरिकी Ballistic Missiles से हमला?
Topics mentioned in this article