मराठा आरक्षण आंदोलन: प्रदर्शनकारियों ने मंत्री हसन मुशरिफ की गाड़ी में की तोड़फोड़-Video

आज सुबह करीब साढ़े सात बजे मराठा आरक्षण आंदोलन (Maratha Reservation Row) के दो कार्यकर्ताओं ने दक्षिण मुंबई में आकाशवाणी विधायक हॉस्टल के पास खड़ी मंत्री की एसयूवी में लाठी-डंडे से तोड़फोड़ की.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

मराठा आरक्षण आंदोलन प्रदर्शनकारियों ने मंत्री हसन मुशरिफ की गाड़ी में की तोड़फोड़

नई दिल्ली:

मराठा आरक्षण आंदोलन (Maratha Reservation Row) के प्रदर्शनकारियों ने बुधवार सुबह दक्षिण मुंबई में महाराष्ट्र कैबिनेट के मंत्री हसन मुशरिफ की एसयूवी में तोड़फोड़ की. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में मरीन ड्राइव थाने की पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. मुशरिफ, उप मुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) गुट से संबंधित हैं.अधिकारी ने कहा कि सुबह करीब साढ़े सात बजे मराठा आरक्षण आंदोलन के दो कार्यकर्ताओं ने दक्षिण मुंबई में आकाशवाणी विधायक हॉस्टल के निकट खड़ी मंत्री की एसयूवी पर लाठी-डंडे से तोड़फोड़ की.

ये भी पढ़ें-मराठा समुदाय के लिए ‘अधूरा' आरक्षण स्वीकार नहीं, बुधवार से पानी पीना भी बंद कर दूंगा : जरांगे

मंत्री हसन मुशरिफ की गाड़ी में तोड़फोड़

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारी ‘एक मराठा, लाख मराठा' के नारे लगा रहे थे.अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. जांच के दौरान पता चला कि ये लोग छत्रपति संभाजीनगर जिले से हैं. उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में आगे की जांच के लिए क्षतिग्रस्त वाहन को मरीन ड्राइव थाने ले जाया गया. पुलिस ने इससे पहले बताया था कि 26 अक्टूबर को मुंबई के परेल इलाके में वकील गुणरत्न सदावर्ते की दो कारों में तोड़फोड़ की गई थी.

नेताओं और मंत्रियों की बढ़ाई गई सुरक्षा

सदावर्ते मराठा आरक्षण के मुखर विरोधी रहे हैं. बाद में वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. मराठा आरक्षण की मांग को लेकर राज्य के विभिन्न हिस्सों में हिंसक घटनाओं के बाद मुंबई पुलिस ने कैबिनेट मंत्रियों, अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं, राजनीतिक दलों के कार्यालयों और मुंबई में महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी है. इससे पहले बीड में एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके के घर में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी थी.

ये भी पढ़ें-मराठा आरक्षण : बीड और उस्मानाबाद में हिंसा के बाद कर्फ्यू, इंटरनेट सस्पेंड, सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article