मंगलुरु में तनाव : मस्जिद सचिव की हत्या के बाद कांग्रेस के 200 मुस्लिम नेताओं ने दिया इस्तीफा

FIR के अनुसार, 15 लोगों के समूह ने रहीम और उनके सहयोगी पर उस समय हमला किया जब वे रेत उतार रहे थे. रहीम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथी घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

कर्नाटक के मंगलुरु में हाल ही में हुई सांप्रदायिक घटनाओं के चलते क्षेत्र में तनाव का माहौल है. 27 मई को बंटवाल तालुक के कोलथमाजालु में कोलथमाजालु जुम्मा मस्जिद के सचिव अब्दुल रहीम की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई.  एफआईआर के अनुसार, 15 लोगों के समूह ने रहीम और उनके सहयोगी पर उस समय हमला किया जब वे रेत उतार रहे थे. रहीम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथी घायल हो गए.

इस घटना के बाद कांग्रेस पार्टी के 200 से अधिक मुस्लिम नेताओं ने पार्टी पदों से इस्तीफा दे दिया है. डॉ. एमएस मोहम्मद, राज्य अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव, और के. अब्दुल रऊफ, जिला उपाध्यक्ष, उन प्रमुख नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने इस्तीफा दिया.  नेताओं ने राज्य सरकार पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने का आरोप लगाया और मुस्लिम समुदाय की उपेक्षा पर नाराजगी जताई.

इससे पहले, 1 मई को बजरंग दल से जुड़े सुहास शेट्टी की हत्या कर दी गई थी.  पुलिस जांच में यह सामने आया कि यह हत्या 2022 में मोहम्मद फाज़िल की हत्या के प्रतिशोध में की गई थी. इन घटनाओं के बीच, मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह अब सुधीर कुमार रेड्डी ने पदभार संभाला है. 

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इन घटनाओं पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और जांच करें कि क्या इन हत्याओं के बीच कोई संबंध है. सरकार ने एंटी कम्युनल टास्क फोर्स का गठन किया है जो दक्षिण कन्नड़ा, उडुपी और शिवमोगा पर नजर रखेगी और इसकी कमान एक DIG level के अधिकारी को सौंपी गई है.

Featured Video Of The Day
BMC Elections 2026: Uddhav Thackeray Vs Devendra Fadnavis, BMC चुनाव में स्याही पर छिड़ा विवाद
Topics mentioned in this article