"भारत में भी कई हुसैन ओबामा हैं": हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर मचा बवाल

हिमंत बिस्वा सरमा का ये ट्वीट अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के उस बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों के अधिकारों को बरकरार नहीं रखा गया, तो भारत अलग हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा इसके पहले भी विवादास्पद बयान दे चुके हैं.
नई दिल्ली:

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) के अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) को लेकर दिए गए एक बयान पर बवाल मचा है. ओबामा ने एक इंटरव्यू के दौरान भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों को लेकर एक बयान दिया था. जिसके बाद भारतीय पत्रकार रोहिणी सिंह ने ओबामा के इंटरव्यू पर अपनी प्रतिक्रिया दी. रोहिणी सिंह ने पूछा कि क्या भावनाओं को आहत करने के लिए ओबामा के खिलाफ गुवाहाटी में अभी तक एफआईआर दर्ज की गई है? इसके जवाब में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "भारत में भी कई हुसैन ओबामा हैं. वॉशिंगटन जाने के विचार से पहले हमें उनपर कार्रवाई को प्राथमिकता देनी चाहिए." 

हिमंत बिस्वा सरमा का ये ट्वीट अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के उस बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों के अधिकारों को बरकरार नहीं रखा गया, तो भारत अलग हो सकता है. हिमंत बिस्वा सरमा के इस ट्वीट पर कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा,  "'माई फ्रेंड बराक अब हुसैन ओबामा हैं."

ओबामा ने क्या कहा था?
बराक हुसैन ओबामा के सीएनएन को दिए इंटरव्यू में कहा कि अमेरिका और दुनिया भर में लोकतांत्रिक संस्थाएं अजीब हो गई हैं, और यह अमेरिकी नेताओं पर निर्भर है कि वे भविष्य में उन्हें बनाए रखने के तरीके खोजें. ओबामा ने कहा कि तानाशाहों या अन्य अलोकतांत्रिक नेताओं से मिलना अमेरिकी राष्ट्रपति पद के जटिल पहलुओं में से एक है. मुझे ओवल ऑफिस में अपने कार्यकाल के दौरान कई ऐसे लोगों से निपटना पड़ा, जिनसे मैं सहमत नहीं था. 

Advertisement

भारतीय पत्रकार ने किया ये ट्वीट
पत्रकार रोहिणी सिंह ने ओबामा के उस इंटरव्यू का जिक्र करते हुए ट्विटर पर ये सवाल पूछा था कि क्या गुवाहाटी में ओबामा के खिलाफ भी भावनाएं भड़काने के आरोप में एफआईआर दर्ज किया जाएगा. क्या असम पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने और किसी फ्लाइट से उतारने के लिए वॉशिंगटन के लिए रवाना हो गई है.

Advertisement
Advertisement

हिमंत बिस्वा सरमा ने क्या कहा?
रोहिणी सिंह के ट्वीट पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट- "भारत में भी कई हुसैन ओबामा हैं. वॉशिंगटन जाने के विचार से पहले हमें उनपर कार्रवाई को प्राथमिकता देनी चाहिए. असम पुलिस अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर कार्रवाई करेगी." असम के सीएम के इस बयान को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं. 

Advertisement

कांग्रेस की प्रवक्ता ने भी दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने हिमंता के बयान पर लिखा, "'माई फ्रेंड बराक' अब हुसैन ओबामा हैं. वास्तव में हिमंता ने व्हाइट हाउस में पीएम मोदी से पूछे गए गए सवाल का जवाब दिया है. उनका इशारा-राष्ट्रपति ओबामा के मुस्लिम होने के बारे में और भारतीय मुस्लिम को सबक सिखाना चाहिए? इस प्रश्न का आधार था. पीएम, विदेश मंत्रालय और भारत सरकार का इस पर क्या रुख है?"

बीजेपी ने ओबामा के बयान पर किया रिएक्ट
वहीं, भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने ओबामा के बयान की आलोचना की. उन्होंने कहा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को भारत विरोधी भीड़ के आगे झुकते हुए शिनजियांग में अत्याचारों के लिए चीन के समान ही भारत को उपदेश देते हुए देखना बेतुका है.    

ये भी पढ़ें:-

PM नरेंद्र मोदी : ट्विटर पर सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले एक्टिव राजनेता - जानें टॉप 10 की लिस्ट

US में बदले तीन राष्ट्रपति, लेकिन नहीं बदली PM मोदी से रिश्ते की गर्मजोशी - जानें क्यों...?

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कब होगा टीम इंडिया का एलान?
Topics mentioned in this article