मनीष सिसोदिया पत्नी से मुलाकात कर सकेंगे, दिल्ली हाईकोर्ट ने दी राहत

मनीष सिसोदिया को कल सुबह 10 से शाम 5 बजे तक के लिए अंतरिम राहत मिली, दिल्ली हाईकोर्ट ने सिसोदिया की पत्नी की मेडिकल रिपोर्ट को कल शाम तक जमा करने के लिए कहा

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली हाईकोर्ट ने अंतरिम राहत दी है.
नई दिल्ली:

दिल्ली आबकारी नीति मामले में फिलहाल दिल्ली हाईकोर्ट से मनीष सिसोदिया को फौरी राहत मिली है. दिल्ली हाईकोर्ट ने सिसोदिया को कल कुछ घंटों के लिए अंतरिम राहत दी. दिल्ली हाईकोर्ट ने मनीष सिसोदिया को पुलिस हिरासत में पत्नी से मिलने की इजाजत दी है. 

दिल्ली हाईकोर्ट ने मनीष सिसोदिया को कल सुबह 10 से शाम 5 बजे तक के लिए अंतरिम राहत दी है. दिल्ली हाईकोर्ट ने सिसोदिया की पत्नी की मेडिकल रिपोर्ट को कल शाम तक जमा करने के लिए कहा है.  

दिल्ली हाईकोर्ट ने शर्त लगाते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया अंतरिम जमानत के दौरान मीडिया से बात नहीं करेंगे. वे परिवार के अलावा किसी से बात नहीं करेंगे. वे मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करेंगे.  

मनीष सिसोदिया ने पत्नी को सेहत के हवाले से अंतरिम जमानत की मांग की है. उनकी अंतरिम जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. 

यह भी पढ़ें -

आबकारी नीति इतनी अच्छी थी तो वापस क्यों ली ? : उच्च न्यायालय ने सिसोदिया से पूछा

मनीष सिसोदिया को नहीं मिली जमानत, हाईकोर्ट ने कहा- "आरोप बहुत गंभीर किस्म के"

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article