सुप्रीम कोर्ट पहुंचा गोरखपुर में कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्‍या का मामला, पत्नी बोली- यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं

कारोबारी मनीष गुप्ता की पत्नी ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है. जिसमें उन्होंने मामले की जांच सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग की है. उन्होंने कोर्ट से कहा है कि उन्हें यूपी पुलिस की एसआईटी (SIT) जांच पर भरोसा नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मनीष की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
नई दिल्‍ली:

नई दिल्ली: (Manish Gupta Murder Case) यूपी के गोरखपुर में कारोबारी मनीष गुप्ता (Manish Gupta) की हत्या का मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में पहुंच गया है. कारोबारी मनीष गुप्ता की पत्नी ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है. जिसमें उन्होंने मामले की जांच सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग की है. उन्होंने कोर्ट से कहा है कि उन्हें यूपी पुलिस की एसआईटी (SIT) जांच पर भरोसा नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया है कि यूपी पुलिस ने इस मामले में शुरू से ही आरोपियों को बचाने की कोशिश की है.

गोरखपुर: कानपुर के कारोबारी की हत्या में नामजद सभी 6 पुलिसवाले गिरफ्तार, घोषित था एक-एक लाख का इनाम

याचिका में कहा गया है कि पुलिस ने पहले इसे दुर्घटना बताया और फिर मामले में 48 घंटे बाद एफआईआर (FIR) दर्ज की गई. लिहाजा मामले की जांच CBI को सौंपी जाए और ट्रायल को दिल्ली की CBI कोर्ट में ही ट्रांसफर किया जाए.

बता दें कि कानपुर के रहने वाले कारोबारी मनीष गुप्ता 27 सितंबर की सुबह आठ बजे गोरखपुर अपने दो दोस्तों हरवीर व प्रदीप के साथ घूमने गए थे. तीनों युवक तारामंडल स्थित होटल कृष्णा पैलेस में ठहरे थे. 27 सितंबर की रात ही रामगढ़ताल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह, फलमंडी चौकी प्रभारी रहे अक्षय मिश्रा सहित छह पुलिस वाले आधी रात के बाद होटल में चेकिंग को पहुंच गए थे.

गोरखपुरः मनीष गुप्ता मौत मामले में UP सरकार का बड़ा कदम, CBI जांच की सिफारिश की

कमरे की तलाशी लेने पर मनीष ने आपत्ति जताई तो पुलिसकर्मियों से उनका विवाद हो गया. आरोप है कि पुलिस वालों ने उनकी पिटाई कर दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी. शुरुआत में पुलिस की ओर से नशे में गिरने से मौत बताया था, मगर बाद में केस दर्ज किया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मनीष के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं. मनीष की पत्नी मीनाक्षी की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC