Advertisement

मणिपुर में हिंसा का मामला फिर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, आदिवासियों की सुरक्षा सेना से कराने की मांग

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये मामला गंभीर है और पूरी तरह से कानून- व्यवस्था से जुड़ा है. फिलहाल सेना के दखल आदि पर अदालत को आदेश जारी नहीं करना चाहिए. कोर्ट 3 जुलाई को सुनवाई करेगा.

Advertisement
Read Time: 4 mins
मणिपुर हिंसा मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

मणिपुर में हिंसा का मामला फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. आदिवासियों की सुरक्षा सेना से कराने की मांग की है. कोर्ट ने तुरंत सुनवाई से इनकार किया है.  कोर्ट ने कहा कि ये मामला गंभीर है और पूरी तरह से कानून- व्यवस्था से जुड़ा है. फिलहाल सेना के दखल आदि पर अदालत को आदेश जारी नहीं करना चाहिए. कोर्ट 3 जुलाई को सुनवाई करेगा.

Advertisement

याचिकाकर्ता की ओर से पेश कॉलिन गोंजाल्विस ने अदालत को बताया कि 70 आदिवासियों की हत्या हो चुकी है. सरकार किसी भी तरह से हिंसा को रोकने में नाकाम रही है जबकि सरकार की ओर से अदालत को आश्वासन दिया गया था कि वो सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखेगी. अदालत को आदिवासियों की सुरक्षा के लिए सेना की तैनाती के आदेश देने चाहिए. वहीं केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि ये कानून- व्यवस्था का मामला है. पहले भी अदालत ने ऐसी ही अर्जी पर सुनवाई से इनकार कर दिया था. फिलहाल एजेंसियों को काम करने दिया जाना चाहिए.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi: मिलिए उस शायर से जिसने राहुल गांधी पर लिख डाली 196 शायरियां | NDTV India

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: