PM मोदी से मिले मणिपुर के CM बीरेन सिंह, अमित शाह और राजनाथ सिंह भी थे मौजूद

मणिपुर के मुख्‍यमंत्री एन बीरेन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान हिंसा प्रभावित राज्‍य को लेकर चर्चा की गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

मणिपुर (Manipur) के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. बैठक को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं, हालांकि पार्टी सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि सीएम बीरेन सिंह और पीएम मोदी ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की. यह राज्‍य पिछले साल व्‍यापक पैमाने पर हिंसा से प्रभावित हुआ था. भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के एक विशेष सम्मेलन को लेकर सिंह दिल्ली में हैं, हालांकि सम्‍मेलन से इतर एक बंद कमरे में संकट के संभावित समाधान के लिए केंद्र और राज्य की योजनाओं और रोडमैप पर चर्चा के लिए एक छोटा सत्र निर्धारित किया गया था. 

सूत्रों ने कहा कि बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह भी मौजूद थे, लेकिन केंद्र या राज्य से कोई भी अधिकारी इसमें शामिल नहीं हुआ. 

मणिपुर को लेकर विपक्ष लगातार बना रहा दबाव 

मणिपुर पर प्रधानमंत्री की कथित चुप्पी को लेकर भाजपा पर विपक्ष के भारी दबाव के बीच यह बैठक हुई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संयुक्त संबोधन के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी के भाषण को विपक्ष ने दो घंटे से अधिक समय तक बाधित किया, जिसके चलते लोकसभा में मणिपुर के नारे लगे. 

Advertisement

लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्वोत्तर के इस राज्य की दो लोकसभा सीटें कांग्रेस के पास जाने के बाद भाजपा ने विशेष रूप से मणिपुर पर ध्यान केंद्रित किया है. 

Advertisement

यह बैठक ऐसे दिन हुई है, जब मणिपुर की राज्यपाल अनुसिया उइके को हटा दिया गया है और असम के नए राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 

Advertisement

मणिपुर हिंसा में 220 से अधिक लोगों की मौत 

पिछले वर्ष मैतेई और कुकी समुदायों के बीच भड़की हिंसा में 220 से अधिक लोग मारे गए हैं. साथ ही इस हिंसा के कारण करीब 50 हजार लोग अपने ही राज्‍य में विस्‍थापित हुए हैं. 

Advertisement

सामान्य श्रेणी के मैतेई लोग अनुसूचित जनजाति श्रेणी में शामिल होना चाहते हैं, जबकि कुकी भेदभाव और संसाधनों में असमान हिस्सेदारी का हवाला देते हुए मणिपुर से अलग प्रशासनिक व्यवस्था चाहते हैं. 

ये भी पढ़ें :

* 13 मुख्यमंत्री और 15 उपमुख्यमंत्रियों के साथ PM मोदी की मैराथन बैठक, जानें गुड गवर्नेंस को लेकर क्या बना रोडमैप
* सुप्रीम कोर्ट के नए जज एन. कोटिश्वर सिंह का निक नेम 'गन' क्यों है, जानिए उनके बारे में सबकुछ
* मणिपुर के जिरिबाम में सुरक्षाबलों पर घात लगाकर हमला, उग्रवादियों की फायरिंग में एक CRPF जवान की मौत

Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM Updates: CM के तौर पर Devendra Fadnavis के नाम पर लगी मुहर
Topics mentioned in this article