औरंगज़ेब की फोटो को बनाया था व्हॉट्सऐप प्रोफ़ाइल पिक्चर, नवी मुंबई का शख्स गिरफ़्तार

मुगल बादशाह की तस्वीर को कथित रूप से व्हाट्सऐप प्रोफ़ाइल पिक्चर बनाने वाले शख्स को पुलिस ने वाशी में गिरफ़्तार किया. शख्स को बाद में घर लौट जाने दिया गया, और उसके ख़िलाफ़ नोटिस जारी किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मुगल बादशाह औरंगज़ेब की तस्वीर को व्हाट्सऐप प्रोफ़ाइल पिक्चर बनाए जाने का स्क्रीनशॉट एक हिन्दू संगठन ने पुलिस को दिया था...
मुंबई:

नवी मुंबई पुलिस ने मुगल बादशाह औरंगज़ेब की तस्वीर को कथित रूप से व्हाट्सऐप प्रोफाइल पिक्चर के रूप में इस्तेमाल करने को लेकर एक शख्स के खिलाफ FIR दर्ज की है. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि एक हिन्दू संगठन ने इस मुद्दे को उठाया था. एक मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर के आउटलेट पर नौकरी करने वाले शख्स को पुलिस ने वाशी में गिरफ़्तार किया. शख्स को बाद में घर लौट जाने दिया गया, और उसके ख़िलाफ़ नोटिस जारी किया गया है.

पुलिस अधिकारी के अनुसार, औरंगज़ेब की तस्वीर को व्हाट्सऐप प्रोफ़ाइल पिक्चर बनाए जाने का स्क्रीनशॉट एक हिन्दू संगठन ने पुलिस को दिया था, जिसके बाद भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्दों का उच्चारण करना आदि) और 153-ए (विभिन्न समूहों के बीच धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास के आधार पर दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि मामले की तफ़्तीश जारी है.

औरंगज़ेब और टीपू सुल्तान के कथित महिमामंडन को लेकर हाल ही में महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं हुई हैं. कोल्हापुर शहर में कुछ स्थानीय लोगों द्वारा सोशल मीडिया 'स्टेटस' के तौर पर एक आपत्तिजनक ऑडियो संदेश के साथ टीपू सुल्तान की तस्वीर के कथित इस्तेमाल के ख़िलाफ़ बुधवार को किए गए प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया.

इससे पहले, अहमदनगर में भी एक जुलूस में औरंगज़ेब की तस्वीरें दिखाई गई थीं. संगमनेर कस्बे में एक लड़के की कथित हत्या के विरोध में सकल हिन्दू समाज की एक रैली के दौरान पत्थर फेंके गए. इस दौरान दो लोग ज़ख्मी हो गए थे, और पांच वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए गए. पुलिस ने बताया था कि संगमनेर में ही एक धार्मिक जुलूस के दौरान औरंगज़ेब का पोस्टर प्रदर्शित किया गया था, और आपत्तिजनक नारे भी लगाए गए थे.

Featured Video Of The Day
Bilaspur Train Accident: जहां हुआ रेल हादसा वहां पहुंचा NDTV | GROUND REPORT