प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में एक शख्स की उसी के घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में 3 अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 3 और आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक, 3-4 जुलाई की रात आनंद पर्वत इलाके से एक शख्स ने सूचना दी कि उसके घर में कुछ लोगों ने उसके भाई को गोली मार दी है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घायल दीपक अस्पताल जा चुका था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
इस मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर गुरदीप और उसके 2 दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि 3 और लोगों की तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक गुरदीप का दीपक से झुग्गी बनाने को लेकर झगड़ा था,इसलिए गुरदीप अपने दोस्तों के साथ दीपक के घर आया और उस पर फायरिंग कर दी.
ये भी पढ़ें-
- "नरेंद्र मोदी, अमित शाह को लगता है, हम चुप हो जाएंगे, अगर..." : बोले राहुल गांधी
- जब पार्लियामेंट चल रही है, मुझे ED का समन आया, हम डरेंगे नहीं, फाइट करेंगे : मल्लिकार्जुन खड़गे
- जिहादी गतिविधियों का केंद्र बन गया है असम : सीएम हिमांता बिस्व सरमा
ये भी देखें-संसद में हमें बोलने नहीं दिया जा रहा, NDTV से बोले अधीर रंजन चौधरी
Featured Video Of The Day
Vice President Elections से पहले NDA Candidate CP Radhakrishnan पर क्या बोले Sudarshan Reddy ?