दिल्ली : झुग्गी बनाने को लेकर हुए झगड़े में शख्स की गोली मारकर हत्या

इस मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर गुरदीप और उसके 2 दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि 3 और लोगों की तलाश जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:

दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में एक शख्स की उसी के घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में 3 अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 3 और आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक, 3-4 जुलाई की रात आनंद पर्वत इलाके से एक शख्स ने सूचना दी कि उसके घर में कुछ लोगों ने उसके भाई को गोली मार दी है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घायल दीपक अस्पताल जा चुका था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. 

इस मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर गुरदीप और उसके 2 दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि 3 और लोगों की तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक गुरदीप का दीपक से झुग्गी बनाने को लेकर झगड़ा था,इसलिए गुरदीप अपने दोस्तों के साथ दीपक के घर आया और उस पर फायरिंग कर दी. 

ये भी पढ़ें-

ये भी देखें-संसद में हमें बोलने नहीं दिया जा रहा, NDTV से बोले अधीर रंजन चौधरी

Featured Video Of The Day
Bilaspur Train Accident : हादसा या लापरवाही ? बिलासपुर रेल हादसे पर उठ रहे कई सवाल
Topics mentioned in this article