मुंबई : मोबाइल चोरी के शक में युवक की हत्या, CCTV फुटेज से सामने आया सच

शुरुआती जानकारी के मुताबिक आरोपियों को यह शक था कि प्रदीप ने उनका मोबाइल चुराया था इसलिए उन्होंने प्रदीप से अपना मोबाइल लेने के लिए पहले उसे वसई के मस्जिद के पास उठाया. उसके बाद उसकी जमकर पिटाई की और बाद में उसे वसई के पुराने फ्लाईओवर ब्रिज से नीचे नाले में फेंक दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला (प्रतीकात्मक-तस्वीर)
मुंबई:

मुंबई के नालासोपारा पूर्व में आचोले रोड पर मौजूद कैपिटल मॉल के समीप एक नाले से शनिवार 21 मई की शाम आचोले पुलिस ने एक युवक का शव बरामद हुआ था. मृत युवक की पहचान प्रदीप पन्नालाल उर्फ शाहरुख के रूप में हुई थी, जो मानसिक रूप से बीमार था. मृतक प्रदीप के भाई ने पुलिस को बताया कि उसके भाई को बीते शुक्रवार दो लोग वसई के एक मस्जिद के पास से पकड़ कर बेल्ट से मारते हुए अपने साथ ले गए थे .

इसके बाद आचोले पुलिस ने मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद फुटेज को लेकर उसमें दिख रहे ऑटो का नम्बर ट्रेस कर ऑटो चालक और उसके साथी को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक आरोपियों को यह शक था कि प्रदीप ने उनका मोबाइल चुराया था इसलिए उन्होंने प्रदीप से अपना मोबाइल लेने के लिए पहले उसे वसई के मस्जिद के पास उठाया. उसके बाद उसकी जमकर पिटाई की और बाद में उसे वसई के पुराने फ्लाईओवर ब्रिज से नीचे नाले में फेंक दिया था. |

प्रदीप पन्नालाल  कहने के लिए तो मानसिक तौर ओर कमजोर था मगर उसके मजाकिया अंदाज के कारण नालासोपारा परिसर के होकर प्रदीप को शाहरुख कह कर पुकारते थे. सीसीटीवी कैमरे में कैद ऑटो के नम्बर MH-48 N 0839 को ट्रेस कर आचोले पुलिस हत्यारों तक पहुची और उन्हें गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी मस्जिद विवाद : विश्व वैदिक सनातन संघ की ओर से दायर याचिका पर आज सुनवाई, की गयी है ये तीन मांग

ये भी पढ़ें: सपा विधायकों के साथ नहीं बैठना चाहते शिवपाल? विधानसभा अध्‍यक्ष से सदन में बैठने की जगह बदलने का आग्रह

ये भी पढ़ें; 'वोट बैंक' कहे जाने पर चिंतित कश्मीरी पंडितों का समूह, दिल्ली सीएम केजरीवाल को बताई अपनी समस्या

Advertisement

VIDEO: अमेरिका: टेक्‍सास के स्‍कूल में अंधाधुंध फायरिंग, 18 छात्रों सहित 21 लोगों की मौत

Featured Video Of The Day
BREAKING: 28 नवंबर को Hemant Soren बनेंगे Jharkhand CM, Rahul Gandhi, Arvind Kejriwal रहेंगे शामिल