पुलिस ने दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी उम्र की पुष्टि की. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पश्चिम दिल्ली के नारायना में दो नाबालिग लड़कों के साथ हाथापाई के दौरान शुक्रवार को 32 वर्षीय एक व्यक्ति की लोहे के धारदार टुकड़े से हमला कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान रंजीत नगर निवासी टिंकू के रूप में हुई है. शुक्रवार शाम 5.07 बजे नारायना थाने को घटना की सूचना मिली.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि टिंकू की दो नाबालिग लड़कों के साथ लड़ाई हो गई और उनमें से एक ने उस पर लोहे के टुकड़े से हमला कर दिया. टिंकू को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी उम्र की पुष्टि की. आगे की जांच चल रही है.
Featured Video Of The Day
Viral Video: Delhi Airport पर Air India Staff और यात्रिओं में जोरदार बहस, Flight में देरी से बवाल