नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक शख्स को 16 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसने अपने बैग में 73,000 सऊदी रियाल छुपाकर रखे थे. दिल्ली से दुबई जा रहे इस शख्स को सीआईएसएफ (CISF) के जवानों ने शक के आधार पर रोककर तलाशी ली. जिसके बाद उसके पास से ये रुपये बरामद हुए.
यात्री की पहचान भारत के शेख पप्पू खान के रूप में हुई है. जिसे स्पाइसजेट के विमान से दिल्ली से दुबई जाना था.
बताया जाता है कि एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर सीआईएसएफ निगरानी और खुफिया कर्मचारियों ने चेक-इन पर एक यात्री की संदिग्ध गतिविधियों को देखा. संदेह होने पर उसके सामान की गहन जांच की गई तो 16 लाख रुपये मूल्य के 73,000 सऊदी रियाल का पता चला, जो उसने बैग में छुपा रखे थे.
पूछताछ करने पर वह इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा ले जाने के वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका. मामले में आगे की कार्रवाई के लिए यात्री को पैसे के साथ सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया.