जयपुर में बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति ने थाने में की आत्महत्या

जयपुर (Jaipur) के जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में 10 वर्षीय लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार एक व्यक्ति ने रविवार सुबह थाने में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मजिस्ट्रेट मामले की जांच कर रहे हैं और जांच के बाद पोस्टमार्टम करवाया जायेगा. 
जयपुर:

जयपुर (Jaipur) के जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में 10 वर्षीय लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार एक व्यक्ति ने रविवार सुबह थाने में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. पुलिस के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर अविनाश कुमार शर्मा ने बताया कि 18 फरवरी को लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप में मामला दर्ज कराया गया था और आरोपी अंकित गुप्ता (32) को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में पोक्सो अधिनियम के तहत तीन मामले दर्ज हैं जिनमें से दो मामले 2016 में और एक अन्य मामला 2017 में दर्ज किया गया था.

नोएडा: दोस्त ने नहीं उठाया फोन तो इंजीनियर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 2014 में एक दुर्घटना का मामला भी दर्ज किया गया था. आरोपी की सात महीने पहले शादी हुई थी. उन्होंने बताया कि आरोपी को सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) के आधार पर गिरफ्तार किया गया था और पीड़िता का बयान भी दर्ज किया गया है.


तमिलनाडु में किशोरी की आत्महत्या की जांच सीबीआई ने अपने हाथों में ली, धर्म परिवर्तन के प्रयास का लगाया था आरोप

शर्मा ने बताया कि मजिस्ट्रेट मामले की जांच कर रहे हैं और जांच के बाद पोस्टमार्टम करवाया जायेगा. पुलिस ने बताया कि आरोपी रविवार को थाने की खिड़की से कंबल के सहारे लटका पाया गया.

हेल्‍पलाइन :
1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ - 9999666555 अथवा help@vandrevalafoundation.com
2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)


UP के व्यापारी ने फेसबुक लाइव पर की खुदकुशी की कोशिश, जहर खाने से पत्नी की मौत

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Hamas के बाद Israel का अगला शिकार कौन? | Lebanon | Green Without Borders | Hezbollah | Netanyahu
Topics mentioned in this article