राजस्थान में 22 वर्षीय महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार : पुलिस

डीएसपी सुनील शर्मा ने कहा, "यह मामला लव अफेयर का हो सकता है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी शादीशुदा है और उसका बच्चा भी है लेकिन मृतक शादीशुदा नहीं थी. अभी तक हत्या के असल कारण का पता नहीं चल पाया है."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने कहा कि यह लव अफेयर का मामला हो सकता है. (फाइल फोटो)
जयपुर:

एक 32 वर्षीय शख्स को महिला की हत्या करने के आरोप में राजस्थान के भरपुर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा यह जानकारी दी गई है. उन्होंने बताया कि सर मथुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटपरा कॉलोनी में किराए के कमरे में सोनू शर्मा ने पूनम शर्मा का गला काट दिया. 

भरतपुर के डीएसपी सुनील कुमार शर्मा ने कहा, "यह मामला लव अफेयर का हो सकता है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी शादीशुदा है और उसका बच्चा भी है लेकिन मृतक शादीशुदा नहीं थी. हालांकि, अभी तक हत्या के पीछे के असल कारण का पता नहीं चल पाया है."

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी अपनी कलाई काटने की भी कोशिश कर रहा था और उसने खुद को भी नुकसान पहुंचाया था लेकिन अस्पताल में इलाज के बाद वो सही हो गया. 

पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ सार मथुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस इसकी जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : "उसने मुझे दबोच लिया".. : बेंगलुरु महिला ने उससे छेडछाड़ करने वाले शख्स का वीडियो किया शेयर

यह भी पढ़ें : "अपराध करेंगे तो भुगतना भी...": बदायूं में 2 बच्चों की गला रेतकर हत्या करने वाले साजिद की मां

Advertisement
Featured Video Of The Day
Meenakshi Kandwal: अबू आजमी की तरफदारी, एंकर ने SP प्रवक्ता की बोलती बंद की! | Maharashtra Politics
Topics mentioned in this article