'यूपी के बारे में क्या?': बीजेपी कार्यकर्ता की मां की मौत को लेकर ममता का अमित शाह से सवाल

बनर्जी ने पूछा कि जब भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में महिला को 'उत्पीड़न कर जान से मार दिया गया', तब केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) क्यों चुप थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नंदीग्राम:

West Bengal Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राज्य में 'भाजपा कार्यकर्ता की मां' की मौत (Death of BJP worker's mother) को लेकर उत्पन्न आक्रोश के बीच सोमवार को कहा कि वह महिलाओं के खिलाफ हिंसा का समर्थन नहीं करतीं और उन्हें मौत की असली वजह नहीं पता. बनर्जी ने पूछा कि जब भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में महिला को 'उत्पीड़न कर जान से मार दिया गया', तब केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) क्यों चुप थे. भाजपा का दावा है कि पिछले महीने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के निमता इलाके में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के समर्थकों ने भगवा पार्टी कार्यकर्ता की 82 वर्षीय बुजुर्ग मां पर हमला किया था और चोट के चलते उनकी मौत हो गई. बनर्जी ने नंदीग्राम में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''मैं नहीं जानती की बहन की मौत कैसे हुई. हम महिलाओं के खिलाफ हिंसा का समर्थन नहीं करते. मैंने अपनी बहनों और माताओं के खिलाफ हिंसा का समर्थन नहीं किया है.''

BJP महिला उम्मीदवार के चेहरे पर फेंका गया केमिकल वाला रंग, बिगड़ी तबीयत

उन्होंने कहा, ''लेकिन भाजपा अब इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है. अमित शाह ट्वीट कर रहे हैं कि बंगाल का क्या हाल है. उत्तर प्रदेश के हाथरस में जब महिला पर हमला किया गया और बर्बरता दिखाई गई तब वह क्यों चुप रहे?'' बनर्जी ने कहा कि फिलहाल राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है, लिहाजा कानून-व्यवस्था चुनाव आयोग के हाथ में हैं.

उन्होंने कहा, ''बीते कुछ दिन में तृणमूल कांग्रेस के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है.'' शाह ने सोमवार सुबह ट्वीट किया था, ''बंगाल की बेटी शोभा मजूमदार जी की मौत को लेकर गुस्सा हूं, जिनपर टीएमसी के गुंडों ने बर्बरतापूर्वक हमला किया था. उनके परिवार के दुख और दर्द लंबे समय तक ममता दीदी को डराते रहेंगे. बंगाल हिंसा मुक्त कल के लिये लड़ेगा. बंगाल हमारी माताओं और बहनों की सुरक्षा के लिये लड़ेगा.''

Advertisement

नंदीग्राम सीट पर मतदान से पहले ममता बनर्जी ने पदयात्रा कर किया शक्ति प्रदर्शन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर फिर पहुंची पुलिस की टीम | Saif Ali Khan Discharge | News Headquarter
Topics mentioned in this article