राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने ममता बनर्जी दिल्ली जाएंगी, प्रधानमंत्री से नहीं करेंगी मुलाकात

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) शुक्रवार को दिल्ली जाएंगी और इसके अगले दिन वहां आयोजित होने वाले एक राष्ट्रीय सम्मेलन में शरीक होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
ममता बनर्जी पिछले कई वर्षों से इन कार्यक्रमों में शामिल होती आई हैं.
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा है कि वह शुक्रवार को दिल्ली जाएंगी और इसके अगले दिन वहां आयोजित होने वाले एक राष्ट्रीय सम्मेलन में शरीक होंगी. वहां प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद होंगे. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह उनसे (मोदी से) मुलाकात नहीं करेंगी क्योंकि मई दिवस और ईद के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए वह यहां लौट आएंगी. ममता ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अपनी वापसी का टिकट बुक करा लिया है.

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं कल (शुक्रवार को) दिल्ली पहुंच जाउंगी और अगले दिन (शनिवार को) लौटूंगी. मेरे टिकट बुक हो गये हैं. यही कारण है कि मैं इस बार प्रधानमंत्री से मुलाकात नहीं कर पाऊंगी. प्रधानमंत्री से मिलने के लिए मैंने समय नहीं लिया है. ''तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख  ने यह भी कहा कि वह मई दिवस कार्यक्रमों में शरीक होंगी और दो या तीन मई को रेड रोड पर ईद की नमाज में शरीक होंगी,हालांकि यह (ईद का) चांद नजर आने पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा कि वह पिछले कई वर्षों से इन कार्यक्रमों में शामिल होती आई हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए 30 अप्रैल का दिन बहुत अहम होगा...अल्पसंख्यक, बंगाल की आबादी का 33 प्रतिशत हिस्सा हैं और मैं हर साल रेड रोड नमाज में शामिल होती हूं. मुझे इस साल भी शरीक होना होगा. और इसके बाद अक्षय तृतीया है. मैं सभी त्योहारों के कार्यक्रमों में शामिल होती हूं. ''अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण और उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश, देश भर की अदालतों में लंबित मामलों के विषय पर होने वाले सम्मेलन में आमंत्रित किये गये हैं.

Advertisement

इस बीच, ममता ने आरोप लगाया कि बुधवार को बुलाई गई प्रधानमंत्री की बैठक का एजेंडा कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा करना नहीं था, जैसा कि घोषणा की गई थी, बल्कि पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमतों के लिए राज्य सरकारों को जिम्मेदार ठहराना था. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ईंधन की कीमतें घटाने की अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ना चाहती है. साथ ही, उन्होंने आशंका जताई कि मोदी सरकार जल्द ही कीमतें बढ़ा देगी.

Advertisement

ममता ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत फौरन 300 रुपये घटाने की केंद्र सरकार से मांग की. ममता ने बुधवार की बैठक का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मेरा मानना है कि कल कोविड से जुड़ा कोई एजेंडा नहीं था. असली एजेंडा (ईंधन की अधिक कीमतों के लिए) राज्य सरकारों को जिम्मेदार ठहराना था. आने वाले दिनों में, वे पेट्रोल और डीजल की कीमतें और बढ़ाने की योजना बना रहे हैं. यही कारण है कि वे जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं. ''

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि केंद्र ने पिछले कुछ महीनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम से कम 14 गुना बढ़ा दी हैं और ऊंची कीमतों के लिए राज्य सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है. यह पूछे जाने पर कि क्या वह ईंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ केंद्र को पत्र लिखेंगी, ममता ने कहा, ‘‘क्या मतलब है? वे पत्रों का जवाब नहीं देते.''

Advertisement


इसे भी पढ़ें : "परिवार प्रेम संबंध के बारे में जानता था..." : नाबालिग से कथित गैंगरेप के मामले में ममता बनर्जी का चौंकाने वाला बयान

"मोमो विद ममता": बंगाल की मुख्यमंत्री ने दार्जिलिंग में मोमो स्टॉल पर अजमाया हाथ

बीरभूम हिंसा - कुछ लोगों की गलतियों के लिए पुलिस को बदनाम ना करें : ममता बनर्जी

इसे भी देखें  : बीरभूम हिंसा ममता बनर्जी के लिए पैदा कर सकती है और परेशानी

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: शिक्षा से लेकर कूड़ा तक..इन मुद्दों पर Anurag Thakur का AAP पर हमला
Topics mentioned in this article