ममता बनर्जी ने बंगाल में कांग्रेस के सीट-बंटवारे की उम्मीद पर फेरा पानी! कह दी ये बड़ी बात

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने नदिया जिले में एक सरकारी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी राज्य में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की इच्छुक थी, लेकिन कांग्रेस ने उनके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
ममता बनर्जी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को किया खारिज.
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस की राह बिल्कुल भी आसान नजर नहीं आ रही है. कांग्रेस की राज्य में सीट बंटवारे (cONGRESS TMC Seat Sharing) को लेकर अंतिम आशा भी ममता बनर्जी ने लगभग खत्म कर दी है, लेकिन फिर भी कांग्रेस ने हिम्मत नहीं हारी और वह आशान्वित है. इससे पहले इंडिया गठबंधन में जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए ममता बनर्जी ने चुनाव के बाद क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने का इरादा जताया था. बंगाल में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और टीएमसी के बीच जारी गतिरोध को खत्म करने की कोशिश के बीच कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश टीएमसी के साथ आगे बढ़ने की उम्मीद जताई.

ये भी पढ़ें-चंपई सोरेन आज लेंगे झारखंड के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ

"कांग्रेस ने प्रस्ताव को किया था अस्वीकार"

ममता बनर्जी ने नदिया जिले में एक सरकारी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी राज्य में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की इच्छुक थी, लेकिन कांग्रेस ने उनके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. उन्होंने कहा,  "हम गठबंधन करना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस सहमत नहीं थी. उन्होंने चुनाव में बीजेपी की मदद करने के लिए CPI(M) के साथ हाथ मिलाया है, हम ही हैं जो देश में बीजेपी से लड़ सकते हैं."

ममता बनर्जी ने विश्वास जताया कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को करारी मात मिलेगी, साथ ही उन्होंने कहा कि टीएमसी अन्य क्षेत्रीय दलों के साथ केंद्र में सरकार बनाने की रणनीति पर फैसला करेगी. बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा,"अगर लोग हमारे साथ हैं, तो हम वादा करते हैं कि दिल्ली (लोकसभा चुनाव) जीतेंगे. चुनाव के बाद, हम सभी क्षेत्रीय दलों को साथ लेकर सरकार बनाएंगे."

Advertisement

कांग्रेस पर बीजेपी की मदद का आरोप 

ममता बनर्जी ने आगामी चुनावों में बीजेपी की मदद के लिए कांग्रेस और वाम दलों पर हाथ मिलाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के साथ सीट-बंटवारे की चर्चा की विफलता पर बात की. इसके लिए उन्होंने वाम दलों के कथित हस्तक्षेप को जिम्मेदार ठहराया. टीएमसी नेता ने कहा,  "बस याद रखें कि बंगाल दिल्ली (लोकसभा चुनाव) जीतने का रास्ता दिखाएगा, हम दिल्ली जीतेंगे, हम बंगाल में अकेले लड़ेंगे और बीजेपी को हराएंगे."

Advertisement

ममता बनर्जी की यह टिप्पणी बंगाल में अकेले सभी 42 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद आई है, जिससे पश्चिम बंगाल में विपक्षी गुट इंडिया पर काफी प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने बिना नाम लिए बंगाल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा पर कटाक्ष करते हुए लोगों से पूछा कि "आप किसे चुनेंगे, वह जो पूरे साल रहता है, या वह जो मौसमी पक्षी की तरह आता है? ". लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस टीएमसी के साथ गठबंधन को लेकर आशान्वित है. वह सीट-बंटवारे के समझौते की उम्मीद जता रही है. 

Advertisement

कांग्रेस की उम्मीद पर ममता ने फेरा पानी

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि गठबंधन में, देने और लेने की प्रवृत्ति होती है. हम राज्य में संयुक्त सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर आम सहमति तक पहुंचने के लिए आशान्वित हैं,  जो इसमें शामिल सभी दलों को संतुष्ट करेगा. ममता जी ने इंडिया गठबंधन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है, औ हम इस रुख का स्वागत करते हैं." 

Advertisement

बता दें कि ममता बनर्जी कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग को पहले ही खारिज कर चुकी हैं साथ ही वह कांग्रेस पर सीपीआईएम के साथ मिलकर बीजेपी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा रही हैं. इसके बाद भी जयराम रमेश टीएमसी को साथ लेकर लाने को लेकर आश्वत हैं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का बयान उनकी राय को दिखाता है, गठबंधन की सहमति को नहीं. उन्होंने कहा कि टीएमसी और कांग्रेस दोनों का लक्ष्य आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने का है. 

ये भी पढ़ें-दिल्ली में आज 'आप' का विरोध प्रदर्शन, भारी संख्या में पुलिस, अर्ध बलों की तैनाती

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Schools In India: देशभर के School Admission में गिरावट, दाखिलों में 37 लाख की आई कमी, Report
Topics mentioned in this article